केन्द्र में गठबंधन सरकार बनी तो मजदूर को दी जाएगी श्रमिक सम्मान निधि
ग्रेटर नोएडा। समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल निगम वारसी ने ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता करते हुए गौतम बुद्ध नगर लोकसभा इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन की बात की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि केन्द्र में गठबंधन सरकार बनेगी तो हर मजदूर को पांच सौ रुपये श्रमिक सम्मान निधि दी जाएगी, गरीब महिलाओं को तीन हजार रुपये मासिक पेंशन, गरीब बालिका बच्चियों को केजी से लेकर पीजी तक की मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। हमारी सरकार बंद पड़ी पेंशन को बहाल करेंगे। इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो जातीय गणना की जाएगी, जाति के आधार पर आरक्षण तय किया जाएगा। सेना में अग्निवीर भर्ती को समाप्त कर पुरानी प्रक्रिया को बाहाल किया जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे में छूट का बाहाल कराया जाएगा। शिक्षा बजट को जीडीपी का दोगुना करने के साथ किसानों के ऋण व उपकरण ऋण को माफ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई प्रेस के अधिकार व उनके खिलाफ दर्ज मुकदमें वापस करने की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष, सपा मजदूर सभा, विनोद कुमार मुखिया महासचिव, यूनुस प्रधान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मजदूर सभा, मेंहदी हसन, जिलाउपाध्यश, गजेंद्र यादव, प्रदेश सचिव,विनय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड, प्रेमपाल सिंह रावल जिला कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।