यूपी बोर्ड रिज़ल्ट घोषित, गौतमबुद्ध नगर में 10 वीं में तानिष तो 12 वीं में निधि रानी ने किया टॉप
ग्रेटर नोएडा: आखिरकार उत्तर प्रदेश बोर्ड का परिणाम घोषित कर दिया गया।
दसवीं में दनकौर नवादा गांव के तानिष , एसडीएस इंटर कॉलेज ने 600 में 575 अंक प्राप्त किये और 95.83 प्रतिशत प्राप्त किया।
दसवीं में गौतमबुद्ध नगर का पासिंग परसेंटेज 95.11 रहा। प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर तीसरे स्थान पर रह। दसवीं में कुल 21,554 बच्चों ने परीक्षा दी थी।
वहीं निधि रानी, मिहिरभोज बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा
जिला गौतमबुद्ध नगर की 12 वीं के टॉपर बनी हैं।
निधि ने 9.80 % अंक प्राप्त किया है। निधि रानी विज्ञान संकाय से हैं।
वहीं 12 वीं में गौतमबुद्ध नगर का पासिंग परसेंटेज 84.96 रहा। प्रदेश में 32वें स्थान पर रह। कुल बच्चे 18,554 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे।