UP बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्ट दोपहर 2 बजे, ऐसे चेक करें रिजल्ट
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज आएगा। दोपहर 2 बजे एक साथ दोनों क्लास के रिजल्ट घोषित होंगे। इसके लिए बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल प्रयागराज में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। रिजल्ट यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in/ और NIC की वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज आएगा। दोपहर 2 बजे एक साथ दोनों क्लास के रिजल्ट घोषित होंगे। इसके लिए बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल प्रयागराज में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
परीक्षा में 52 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए, जबकि 55 लाख से ज्यादा ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इस साल 3.24 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ी है। इस बार एग्जाम सिर्फ 17 दिनों में हुआ। पहला पेपर 22 फरवरी को और लास्ट पेपर 9 मार्च को हुआ था।
परीक्षा 8265 केंद्रों कराई गई। इस दौरान 311453 टीचर्स ने ड्यूटी की थी। कॉपियों की चेकिंग 16 मार्च से 30 मार्च तक चली। सिर्फ 12 वर्किंग-डे में ही 3.01 करोड़ कॉपियां चेक की गईं।
ऐसे चेक करें यूपी बोर्ड का रिजल्ट
■ यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाएं।
■ होम पेज पर “Download UP Board Result 2024” लिंक दिखाई देगा।
■ क्लिक करने पर “High School or Intermediate
results” लिंक दिखाई देगा।
■ जिस क्लास का रिजल्ट देखना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
डिटेल भरें और सब्मिट करें।
■ रिजल्ट आपके सामने होगा। इसे डाउनलोड कर लीजिए।
■ रिजल्ट को डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।
हर सब्जेक्ट में कम से कम 33% मार्क्स स्कोर करना जरूरी
यूपी बोर्ड एग्जाम में पास होने के लिए हर सब्जेक्ट में कम से कम 33% मार्क्स स्कोर करना जरूरी है। अगर किसी सब्जेक्ट में पासिंग मार्क्स से काम मार्क्स आएं हों, तो स्टूडेंट को उस सब्जेक्ट में फेल माना जाता है। फेल हुए स्टूडेंट्स को सप्लीमेंट्री एग्जाम देने का मौका मिलेगा। अगर कोई स्टूडेंट सप्लीमेंट्री एग्जाम में भी पास नहीं हो पाता, तो उसे अगले साल बोर्ड एग्जाम देना होगा।