आईईसी कालेज में उद्यमिता विकास सेमिनार का आयोजन
नॉलेज पार्क स्थित आईईसी कॉलेज में उद्यमिता विकास विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार के दौरान मुख्य अतिथि भारत सरकार के विज्ञान तथा तकनीकी मंत्रालय श्री इमरान युसुफ ने छात्रो को कोई भी नया स्टार्ट अप करने के लिये विभिन्न दिशाओं में प्रयास करने पडते हैं । उन्होने स्टार्ट अप में करियर की अपार संभावनाओं से अवगत कराया ।
श्री इमरान युसुफ ने बताया कि वर्तमान समय में नौकरी ना तलाश कर युवाओं को अपने स्टार्टअप पर फोकस करना चाहिये। स्टार्ट अप लगाने में नवाचार से लेकर पूर्ण रुप से प्रतिषिठत उद्योग में सरकार प्रत्येक स्तर पर वित्त तथा फंडिग आदि में मदद करती है । अतः सरकार से लाभ लेने के लिये संस्थान द्वारा बनाये गये इंक्युबिशेन सेल में इच्छुक छात्रों को काम करना चाहिए।
संस्थान के निदेशक प्रोफसर विनय गुप्ता तथा डीन एकेडमिक्स डा. बी शरण ने मुख्य अतिथि इमरान युसुफ को सम्मानित किया । कार्यक्रम प्रभारी प्रोफेसर शक्ति प्रकाश तथा प्रोफेसर सुधाकर ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर संस्थान भारी संख्या में छात्र तथा शिक्षक कार्यक्रम में मौजूद रहे ।