छात्रा को ब्लैकमेल करने का आरोपी गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा। बीबीए की छात्रा की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने बताया कि एक युवती ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जनपद अलीगढ़ निवासी युवक ने उससे दोस्ती की तथा आत्महत्या करने की धमकी देकर जबरन उससे उसकी अश्लील फोटो और वीडियो अपने फोन पर मंगवा लिया। अश्लील फोटो-वीडियो दिखाकर उसे होटल बुलाया और संबंध बनाने का प्रयास किया। विरोध पर आरोपी ने युवती को प्रताड़ित किया। थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मूल रूप से झारखंड निवासी युवती ग्रेनो के एक निजी काॅलेज में बीबीए की छात्रा है। सोशल मीडिया के जरिये एक साल पहले उसकी दोस्ती युवक से हुई थी। छात्रा का आरोप है कि बातों में फंसाकर युवक ने उसकी न्यूड फोटो और वीडियो बना लिए। बाद में इन फोटो और वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल करने लगा और होटल में बुलाया। यहां पर आरोपी ने संबंध बनाने की कोशिश की, लेकिन शोर मचाने पर छोड़ दिया। इसके बाद आरोपी ने एक बार फिर से फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे दिल्ली के होटल में बुलाया। यहां पर भी संबंध बनाने की कोशिश की। विरोध करने पर छात्रा के कपड़े फाड़ दिए। 13 मार्च को आरोपी ने हाॅस्टल के बाहर छात्रा की पिटाई की। इसके बाद युवक ने फोटो और वीडियो छात्रा की मां और अन्य परिजनों को भेज दिए। आरोपी के भाई ने पीड़ित परिवार को व्हाट्सएप पर अश्लील संदेश भेजे। इसके बाद पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।