सात अवैध कॉलोनियों पर यमुना प्राधिकरण को चला बुलडोजर
ग्रेटर नोएडा। नोएडा एयरपोर्ट के अधिसूचित जमीन पर बन रही कॉलोनियों ने यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को बुल्डोजर चला दिया। जेवर बांगर, मंगरौली और मेवला गोपालगढ़ में काटी जा रही अवैध कॉलोनियों के खिलाफकार्रवाई करते हुए निर्माण को गिरा दिया गया । प्राधिकरण ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी कॉलोनियों में खरीद फरोख्त ना करें। अभियान के तहत प्राधिकरण ने करीब डेढ़ सौ करोड़ रूपये की जमीन को अवैध निर्माण से मुक्त कराया।
जेवर में एयरपोर्ट के निर्माण शुरू होने के बाद से कॉलोनाइजर सक्रिय हो गए हैं। वह कॉलोनी काटने लगे हैं। यमुना प्राधिकरण इनके खिलाफ लगातार कार्रवाई करता रहता है। मंगलवार को यमुना प्राधिकरण ने जेवर में डेढ़ सौ करोड़ रुपए की जमीन को कराया अवैध निर्माण से मुक्त ओएसडी शैलेंद्र कुमार सिंह की अगुवाई में अवैध कॉलोनी को खिलाफ कार्रवाई की गई। प्राधिकरण और पुलिस के दस्ते ने जेवर बांगर, मंगरौली और मेवला गोपालगढ़ में काटी जा रही सात अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा यहां पर किए जा रहे अतिक्रमण को भी हटाया गया।
प्राधिकरण ने तीनों गांव में करीब 6.37 हेक्टेयर जमीन को खाली कराया। यह जमीन प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में है । इसकी इसका बाजार मूल्य करीब 128 करोड़ रुपए है। इनके खिलाफ जेवर थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। ओएसडी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कोई भी व्यक्ति ऐसी कॉलोनी में खरीद फरोख्त बिल्कुल ना करे। अगर वह ऐसा करते हैं तो उसके लिए खुद जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में किसी तरह का निर्माण करना गैरकानूनी है। निर्माण करने से पहले प्राधिकरण से अनुमति लेनी जरूर है। कार्रवाई के समय उपजिलाधिकारी ज़ेवर अभय सिंह मौजूद रहे।