ग्रेटर नोएडा में ब्रिटिश कोलंबिया कॉलेज (बीसीसीएम) द्वारा जूनियर मास्टर सैफ़ प्रतियोगिता का आयोजन
ग्रेटर नोएडा : ब्रिटिश कोलंबिया कॉलेज (बीसीसीएम) ने हाल ही में 16 से 18 मई तक तीन दिनों तक जारी रहने वाले जूनियर मास्टर सैफ़ प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में ग्रेटर नोएडा और नोएडा के स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया।
फाइनल कॉम्पटीशन में आज, भारत राम ग्लोबल स्कूल के छात्रों ( मोलंगीन्य और तेजस्वी राठौड़ ) ने पहला स्थान हासिल किया। DPS ग्रेटर नोएडा के छात्रों ( केशा सिंह और गूगसी बाली ) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया और तीसरा स्थान रमेश इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ( अमीना मुर्तुज़ा और मधिया रानी) को मिला।
प्राइज वितरण के लिए, प्रोफेसर शेफ विकास , रेडिसन होटल ग्रेटर नोएडा के सेलिब्रेटी एग्जीक्यूटिव शेफ अनुज कपूर के साथ अन्य प्रोफेशनल शेफ भी उपस्थित थे। उन्होंने विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान करके उन्हें प्रोत्साहित किया।
संस्था के एमडी और सीईओ दीपक झा ने कहा कि इस तरह से प्रतियोगिता का आयोजन करने का उद्देश्य है कि स्कूल के बच्चों के अंदर टूरिज़्म और हॉस्पिटलिटी सेक्टर के तरफ़ रुझान को बढ़ाना है ! जिस तरह से देश में टूरिज़्म का ग्रोथ हो रहा है उस अनुपात में हमारे पास मैनपावर की कमी हो रही है तो इसके लिए हमें स्कूलों के साथ काम मिलकर प्रतियोगिता का आयोजन करके बच्चों में लोगों को जागरूक करना है ।