YAMUNA AUTHORITY में किसानों के आबादी भूखंड निर्माण पर नहीं लगेगा जुर्माना
ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण किसानों के आबादी के भूखंड पर निर्माण में देरी पर जुर्माना नहीं लगाएगा। अगर किसान ने आबादी का भूखंड बेच दिया तो खरीदने वाले पर जुर्माने का प्रावधान रहेगा। यमुना प्राधिकरण किसानों को कई राहत देने की तैयारी में है। आगामी बोर्ड बैठक में यमुना प्राधिकरण प्रस्ताव रखेगा। प्राधिकरण किसानों को आबादी के लिए भूखंड देता है। अगर इसका निर्माण तय समय पर नहीं होता है तो उस पर जुर्माना लगता है । किसान इस जुर्माने को खत्म करने की मांग कर रहे थे। अब प्राधिकरण यह जुर्माना खत्म करने जा रहा है। इसका प्रस्ताव 18 दिसम्बर को होने वाली बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। प्राधिकरण मूल आवंटी पर जुर्माना नहीं लगाएगा। अगर मूल आवंटी ने भूखंड बेच दिया तो खरीदने वाले पर जुर्माना लगेगा।