मोदी जी के नेतृत्व में गौतमबुद्धनगर विश्व पटल पर पहुंचा : डॉ उमा शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी डॉ लिए मांगे वोट
गौतमबुद्ध नगर ससंदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डा. महेश शर्मा की पत्नी डा. उमा शर्मा ने नोएडा के सैक्टर-22 स्थित जे, आई, एच, ई, बी ब्लाकों में रह रहें निवासियों से मिलकर सभी लोगों से मतदान करने की अपील की और कहा कि सर्वप्रथम दिनांक 26.04.2024 को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की और नवरात्र के राम नवमी के सुअवसर पर मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद लिया।
नौएडा में जन संपर्क के दौरान डा. उमा शर्मा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में डा. महेश शर्मा जी ने गौतमबुद्ध नगर में बड़े-बड़े विकास प्रोजेक्टों को इस क्षेत्र लाकर गौतमबुद्धनगर का नाम विश्व पटल पर स्थापित किया है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व के विकसित राष्ट्र की श्रेणी में विश्व गुरु बनने की तरफ अग्रसर है। आज पूरे देश मे बडे़-बड़े राष्ट्रीय राजमार्गो का निर्माण कराया जा रहा, प्रत्येक जनपदों में अस्पताल/मेडिकल कालेजों का निर्माण कराया जा रहा है। भाजपा सरकार के दौरान बंद पड़ी हवाई पटिट्यों को पुनःविकास कराया गया और आज जेवर में विश्व स्तरीय हवाई अड्डा का निर्माण कराया जा रहा है।
जनसंपर्क के दौरान महिला मोर्चा अध्यक्ष शारदा चतुर्वेदी, जिला मंत्री डिम्पल आनन्द, सुनीता शर्मा, संगीत जी, किरण भारद्वाज, अंजना सबलोक, मंजू शर्मा, गीता चोपडा, दुर्गा शर्मा, किरण चन्दोला, सरिता दीपाली दीक्षित एवं काफी संख्या में महिलाए उपस्थित रहीं।