दो दिवसीय राष्ट्रीय युवा संगीत सम्मेलन का समापन, युवा संगीतकारों ने सीखी शास्त्रीय गायन की बारीकियां
ग्रेटर नोएडा : शहर के डेल्टा – 2 में स्थित एस्टर पब्लिक स्कूल में आयोजित अखिल भारतीय गांधर्व महाविद्यालय मुंबई के तत्वावधान में बागेश्री संगीत संस्थान के सहयोग से दो दिवसीय शिक्षक अधिवेशन तथा युवा संगीत सम्मेलन का का आज समापन हो गया। बता दें इस सम्मलेन में देश के विभिन्न हिस्से से सैकड़ों की संख्या में आए युवा संगीतकारों ने भाग लिया और शास्त्रीय गायन की बारीकियों को जाना।
बागेश्री के निदेशक व आयोजक प्रभाकर देशमुख ने बताया सम्मलेन का मुख्य उद्देश्य शास्त्रीय संगीत का प्रचार प्रसार करना और युवाओं में शास्त्रीय संगीत के प्रति रूचि को बढ़ाना था।
संगीत शिक्षक कैसे अपने छात्रों को संगीत सीखाएं , इसके लिए व्यख्यान के जरिये प्रकाश डाला गया। समेलन की दूसरे दिन सोमवार को अखिल भारतीय गांधर्व महाविद्यालय के अध्यक्ष प्रभाकर भंडारे ने युवा संगीतकारों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की शुरुआत अभेय देशपांडे ने तबला वादन और अनुजा क्षीरसागर ने कत्थक व नृत्य पर अपना व्याख्यान दिया। इसके पश्चात अखिल भारतीय गांधर्व महाविद्यालय मंडल के शिक्षक , परीक्षक तथा केंद्रव्यवस्थापकों का मार्गदर्शन किया गया।
डॉ. विकास कशालकर ने कंठसंगीत अध्यापन पर प्रदर्शनात्मक व्याख्यान दिया। कार्यक्रम के समापन पर पंडित अशोक मोइत्रो ने एकल तबला वादन और पद्मश्री सुमित्रा गुहा ने गायन की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बिमटेक के निदेशक डॉ. हरवंश चतुर्वेदी, एस्टर संस्थान के निदेशक सिद्धार्थ शर्मा, समाजसेवी सरदार मंजीत सिंह, गांधर्व महाविद्यालय के अध्यक्ष प्रभाकर भंडारे, उपाध्यक्ष माधव वासेकर, पांडुरंग मुखाडे, प्रभाकर देशमुख, सरिता देशमुख आदि मौजूद रहे।