बिना अनुमति के सोशल मीडिया पर प्रचार करने और पेड कंटेट के प्रमोशन के लिए सपा प्रत्याशी को नोटिस
ग्रेटर नोएडा: लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. महेंद्र नागर ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर बिना अनुमति के प्रचार करने और पेड कंटेट के प्रमोशन के मामले में आज जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मीडिया प्रमाणीकरण एवं निगरानी समिति की बैठक हुई। बैठक में सपा उम्मीदवार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। साथ ही बिना समिति की अनुमति के सोशल मीडिया पर प्रचार करने पर रोक लगाई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि कोई भी प्रत्याशी इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया पर कोई भी राजनीतिक विज्ञापन एमसीएमसी कमेटी से पूर्व अनुमति लिए बिना न चलाये। यदि किसी भी प्रत्याशी का इलेक्ट्रॉनिक या सोशल मीडिया पर बिना अनुमति के कोई भी राजनीतिक विज्ञापन प्रसारित होता पाया गया। इसके संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही कहा कि प्रिंट मीडिया में भी मतदान दिवस एवं मतदान से एक दिन पूर्व विज्ञापन प्रकाशित करने हेतु एमसीएमसी कमेटी से पूर्व अनुमति लेनी होगी। बैठक में समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र नागर द्वारा फेसबुक पेज पर कमेटी की पूर्व अनुमति लिए बगैर प्रसारित किया जा रहे राजनीतिक विज्ञापनों के संबंध में चर्चा की गई। कमेटी नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया। इस बैठक में मीडिया प्रमाणीकरण एवं निगरानी समिति के नोडल अधिकारी, सदस्य /सचिव एवं सदस्य गण उपस्थित रहे।