चेकिंग के दौरान एक लाख चौहत्तर हजार नकद बरामद
लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह चौकस है । इसी क्रम में आज चेकिंग के द्वारा एसएसटी 3 की टीम द्वारा एक गाड़ी से 1 लाख 74 हज़ार 150 रुपए नगद बरामद किया गया ।
पुलिस द्वारा जारी बयान-
*आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान आज दिनांक 12.04.2024 को थाना दनकौर क्षेत्रान्तर्गत चीती बार्डर के पास चैकिंग अभियान के दौरान एस0एस0टी0-3 टीम द्वारा एक बलेनो गाड़ी नं यूपी 13 बीवाई 7147 की चैकिंग के दौरान चालक लवकेश कुमार पुत्र नवीन कुमार निवासी कायस्थवाड़ा थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर से धनराशि रु 1,74,150 (एक लाख चौहत्तर हजार एक सौ पचास रूपये) बरामद की गयी। बरामद धनराशी के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*
*मीडिया सेल*
*गौतमबुद्धनगर पुलिस*