झुग्गियों में लगी आग
ग्रेटर नोएडा : दादरी कोतवाली क्षेत्र में स्थित शिव नाडर विश्वविद्यालय के सामने बनी झुग्गी झोपड़ी में सुबह आग लग गई। आग लगने के कारण घरेलू सामान और कुछ जानवर आग की चपेट मे आ गए। स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाया गया। आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं लग सका है। आग की सूचना मिलने पर मौके पर पहंुची पुलिस ने आग को बुझाने में मदद की और आग के लगने के कारण की जांच की। दादरी प्रभारी निरीक्षक रामसेन सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के सामने बने छोटेलाल ,विजयपाल और उनके परिवार की झुग्गी झोपड़ी में अचानक आग लग गई जिसके कारण झोपड़ी में रखा लोगो का सामान, दो बाइकें जल गई और साथ में एक बकरी की जलकर मौत हो गई है। आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।