ओयो होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, नौकरी दिलाने के नाम पर बिहार से नाबालिग लड़कियों को लाकर कराया जा रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने किया खुलासा

नोएडा । थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के बहलोलपुर गांव में एक ओयो होटल मे चल रहे अवैध देह व्यापार का नोएडा पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने मौके से सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 11 मोबाइल फोन, 12,110 रूपए नगद तथा आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई हैं। आरोपी बिहार से सीधी -साधी नाबालिक लड़कियों को एनसीआर में नौकरी दिलवाने के बहाने नोएडा लाते हैं, तथा उनसे जबरन यहां पर देह व्यापार करवाते हैं। इस घटना में शामिल तीन लोग अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पुलिस ने मौके से कई नाबालिक लड़कियों को मुक्त भी कराया है।

पुलिस मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम के प्रभारी निरीक्षक राजीव बालियान को बीती रात को सूचना मिली कि बहलोल पुर गांव में स्थित ओयो होटल में अवैध रूप से वेश्यावृत्ति का धंधा चल रहा है। इस होटल को फरमान व उसका भाई फैयाज चला रहे हैं। ये लोग बिहार से नाबालिग लड़कियों को नौकरी दिलवाने के बहाने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लाते हैं तथा उनसे जबरन देह व्यापार करवाते हैं।

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर सहायक पुलिस आयुक्त दीक्षा सिंह, थाना सेक्टर 63 पुलिस तथा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने होटल पर छापेमारी की। उन्होंने बताया कि वहां से पुलिस ने अजहरुद्दीन उर्फ राजू ,अख्तर मोहम्मद, सुमित कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मोहम्मद फैयाज, फरमान, मरगूम आलम को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि होटल के भवन मालिक सुरेंद्र यादव व होटल संचालकों को लड़कियां सप्लाई करने वाली रुखसाना और रहमान उर्फ बल्लू भाई फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि होटल की बिल्डिंग एक दूसरे व्यक्ति की है, जिसे आरोपी किराए पर लेकर यहां पर अनैतिक देह व्यापार का कारोबार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मौके से चार नाबालिक लड़कियां बरामद हुई जिनकी उम्र 16 से 17 वर्ष है। लड़कियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें बिहार से नौकरी दिलाने का लालच देकर नोएडा लाया गया था तथा उनसे जबरन दे व्यापार कराया जा रहा था। मीडिया प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी ग्राहकों से एक हजार रुपए से 2 हजार रुपए तक वसूलते थे। आरोपी अवैध धंधे से बरामद रकम को आपस में बराबर बांट लेते थे। जब भी किशोरियों या महिलाएं विरोध करती थी तो उन्हें डराया धमकाया जाता था। पुलिस को कई कमरों में कई जोड़े आपत्तिजनक अवस्था में मिले। पुलिस को मौके से एक डायरी भी मिली है, जिसमें उनके ग्राहकों की सूची है। पुलिस आरोपियों के मोबाइल फोन के आधार पर भी यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गैंग में और कितने लोग शामिल हैं। जांच के दौरान पुलिस को कई सफेद पोश लोगों के बारे में भी जानकारी मिली है, जो यहां पर आकर अनैतिक देह व्यापार का लाभ उठाते थे। मीडिया प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 370 तथा अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा 3,4,5,6 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। मीडिया प्रभारी ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। बताया जाता है कि गौतम बुध नगर के विभिन्न ओयो होटल में धड़ल्ले से अनैतिक देह व्यापार का कारोबार चल रहा है।

*प्रेस विज्ञप्ति*

*थाना एएचटीयू एवं थाना सेक्टर-63, नोएडा पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए ओयो होटल में अनैतिक देह व्यापार चलाने वाले रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 07 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये एवं 07 महिलाओं का रेस्कयू कराया गया। कब्जे से 11 मोबाइल (भिन्न भिन्न कम्पनी के), 12,110 रूपये नगद एवं अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद।*

दिनांक 10.04.2024 को थाना एएचटीयू एवं थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस टीम को लोकल इंटेलीजेंस व गापेनीय सूचना के आधार पर जानकारी प्राप्त हुई कि बहलोलपुर क्षेत्र के शीतला ओयो होटल में अनैतिक देह व्यापार चल रहा है। उक्त सूचना पर एसीपी प्रथम सेन्ट्रल नोएडा के नेतृत्व में एएचटीयू पुलिस टीम एवं थाना सेक्टर 63, नोएडा पुलिस टीम द्वारा उक्त ओयो होटल में छापेमारी कर अनैतिक देह व्यापार में शामिल 07 आरोपी क्रमशः 1-अजरूद्दीन उर्फ अज्जू पुत्र अलाउद्दीन 2-अख्तर मोहम्मद पुत्र मोहम्मद शमशाद 3-सुमित कुमार पुत्र राजेन्द्र 4-धर्मेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 हुकम सिहं 5-मो0 फैय्याज पुत्र सलीम 6-फरमान पुत्र सलीम 7-मरगूम आलम पुत्र सुलेमान को शीतला ओयो होटल ग्राम बहलोलपुर से गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से पुलिस द्वारा 11 मोबाइल (भिन्न-भिन्न कम्पनी के), 12,110 रूपये नगद, 02 एंट्री रजिस्टर, 100 विजिटिंग कार्ड एवं अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया। मौके से 07 महिलाओं को रेस्कयू कराया गया, जिसके सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*अपराध कारित करने का तरीकाः*

गिरफ्तारशुदा आरोपी शीतला ओयो होटल बहलोलपुर में महिलाओं/पीड़िताओं को दबाव बनाकर पैसे का लालच देकर ग्राहकों को बुलाकर वेश्यावृत्ति कराकर ग्राहको से पैसे लेते थे तथा इनमे से कुछ पैसे इन महिलाओं/पीड़िताओं को देते थे और कुछ पैसे अपने पास रखते थे। ओयो होटल मालिक सुरेन्द्र यादव पुत्र किरण यादव निवासी बहलोलपुर द्वारा होटल को अनैतिक देह व्यापार हेतु प्रयोग कराया जा रहा था, जिसके लिए विधिक कार्रवाई की जा रही है। ओयो होटल मालिक सहित कुल 03 वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु हर सम्भव प्रयास जारी है।

*अभियुक्तों का विवरणः*

1-अजरूद्दीन उर्फ अज्जू पुत्र अलाउद्दीन निवासी सदबेली चमापड़ा, थाना कसवा, जिला पूर्णिया, बिहार वर्तमान पता बहलोलपुर की झुग्गी, थाना सेक्टर-63, नोएडा(उम्र 40 वर्ष)।
2-अख्तर मोहम्मद पुत्र मोहम्मद शमशाद निवासी भोकड़ी, थाना अमौर, जिला पूर्णिया, बिहार वर्तमान पता डीपीएस, ग्राम कनावनी, थाना इन्द्रापुरम, गाजियाबाद (उम्र 35 वर्ष)।
3-सुमित कुमार पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम सिहानी, थाना नन्दग्राम, जिला गाजियाबाद (उम्र 22 वर्ष)।
4-धर्मेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 हुकम सिहं निवासी पुराना विजयनगर, थाना विजयनगर, जनपद गाजियाबाद हाल डुपलैक्स सोसाइटी सेक्टर-12, वसुन्धरा, थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद (उम्र 40 वर्ष)।
5-मो0 फैय्याज पुत्र सलीम निवासी ग्राम महादेवपुर, थाना बलरामपुर, जिला कटिहार, बिहार वर्तमान पता शीतला होटल, ग्राम बहलोलपुर, थाना सेक्टर-63, नोएडा (उम्र 28 वर्ष)।
6-फरमान पुत्र सलीम निवासी ग्राम महादेवपुर, थाना बलरामपुर, जिला कटिहार, बिहार वर्तमान पता शीतला होटल, ग्राम बहलोलपुर, थाना सेक्टर-63, नोएडा (उम्र 30 वर्ष)।
7-मरगूम आलम पुत्र सुलेमान निवासी भोकड़ी, थाना अमोर, जिला पूर्णिया, बिहार वर्तमान पता डीपीएस कनवानी, गाँव की झुग्गी झोपड़ी, गौतमबुद्धनगर (उम्र 28 वर्ष)।

*बरामदगी का विवरणः*

1-11 मोबाइल (भिन्न भिन्न कम्पनी के)
2-12,110 रूपये नगद
3-02 एंट्री रजिस्टर
4-100 विजिटिंग कार्ड
5-अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद

*पंजीकृत अभियोग का विवरणः*

मु0अ0सं0 176/24 धारा 370 भादवि व धारा 3/4/5/6 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम थाना सेक्टर-63, नोएडा।

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः*

एएचटीयू पुलिस टीम एवं थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस टीम

*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।*

यह भी देखे:-

मतदाता सूची से दलित महिला का नाम कटने पर ग्रेनो प्राधिकरण के ओएसडी व तत्कालीन एसडीएम व तहसीलदार समेत...
ग्रेटर नोएडा में रोडरेज के बाद महिला पर हमला
शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, चली गोली, युवक घायल, हालत नाजुक
नोएडा- ग्रेटर नोएडा के गुंडों पर शिकंजा , प्रशासन ने लगाया गैंगस्टर
रेप का आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
युवक ने महिला मित्र के साथ यमुना नदी में लगाई ने छलांग, युवती की मौत , युवक की तलाश जारी
बिजली कर्मचारी का हत्यारोपी गिरफ्तार, गोली मारकर की थी हत्या
संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव 
ग्रेटर नोएडा में चल रहा था अवैध मसाज पार्लर, एक गिरफ्तार
देह व्यापार के आरोप में कॉलगर्ल सहित सात गिरफ्तार
ईंट से मारकर निर्मम हत्या, रेलवे ट्रैक के पास मिली लाश 
ग्रेटर नोएडा : चोरी और लूट से दहला बीटा -1 सेक्टर, दहशत में लोग
नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़ा जिला पंचांयत अध्यक्ष से रंगदारी मांगने वाला गैंग, 60 लाख की मांगी थी रंगदार...
पुलिस एनकाउंटर में ऐसे मारा गया राजस्थान का मोस्ट वांटेड कुख्यात 
सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात, बदमाशों ने लाखों के माल पर किया हाथ साफ़
सनसनी : अंसल प्लाजा में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस