भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा गौतम बुद्ध नगर के द्वारा सामाजिक सम्मेलन का आयोजन
ग्रेटर नोएडा: आज भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा गौतम बुद्ध नगर के द्वारा सामाजिक सम्मेलन का आयोजन GNIBM कॉलेज निकट गुरुद्वारा नालिज पार्क 3 ग्रेटर नोएडा के ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि मा० श्री अशोक कटारिया जी (MLC) व पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार थे।और विशिष्ट अतिथि मा० श्री बाबूराम निषाद सांसद राज्य सभा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बिजेंद्र भाटी व श्री गजेन्द्र मावी जिलाध्यक्ष भाजपा गौतम बुध नगर ने कि, मंच का संचालन जितेंद्र भाटी जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चे ने किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि जी ने मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी और भाजपा के बहुत लोकप्रिय सांसद व प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा जी के लिए लोकसभा चुनाव में वोट देने के लिए उपस्थित लोगों से अपील की इस अवसर पर बहुत अधिक संख्या में लोग उपस्थित थे जिनके नाम इस प्रकार है श्री ब्रह्मा प्रकाश पाल श्री सत्येन्द्र नागर श्री इन्द्रजीत टाईगर श्री राकेश कश्यप प्रभारी लोकसभा श्री बृज भूषण चावड़ा जी श्री अजीत मुखिया श्री देवेंद्र यादव श्री सचिन अंबावता श्री संजीव भाटी श्री सेवा नन्द शर्मा श्री पुनीत भाटी श्री महेश कमांडो श्री विजेंद्र बघेल श्री आनन्द भाटी श्री चमन मास्टर श्री राजेन्द्र मास्टर श्री चमन भाटी श्री विकास भाटी श्री अरुण यादव श्री पंकज डागर श्री कुलदीप नागर श्री पिंटू उपाध्याय श्री अकूंर त्यागी श्री राकेश राय श्री मुकेश भाटी श्री वीरपाल भाटी श्री राकेश राय आदि लोग उपस्थित थे।