1947 में आजाद हुआ देश वर्ष 2047 में बनेगा विकसित राष्ट्र”
उपरोक्त शब्द आज दिनांक 10 अप्रैल 2024 को जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने लोकसभा चुनाव प्रबंधन कार्यालय के उद्घाटन समारोह में कस्बा जेवर स्थित परशुराम धर्मशाला में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहे।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि “पूरी दुनिया में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हिंदुस्तान की साख बढ़ाई है। आज भारत मदद मांगने वाला नहीं, मदद करने वाला देश बना है।”
जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि “एक तरफ वह लोग हैं, जिन्होंने सिर्फ और सिर्फ देश के संसाधनों को लूटने का काम किया है और एक तरफ देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं, जो विगत 10 वर्षों से देश को बुलंदियों की तरफ ले जा रहे हैं।”
इस मौके पर जनपद गौतमबुद्धनगर लोकसभा के संयोजक श्री प्रणीत भाटी, जेवर विधानसभा के प्रभारी तथा पूर्व एमएलसी श्री सतीश शर्मा, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष श्री सुशील शर्मा, श्री अतुल शर्मा, महामंत्री श्री रोहित कुमार, बॉबी शर्मा, सतपाल तालान, संजू शर्मा, संजय पाराशर, उदयवीर सिंह, श्यामवीर सिंह, मोनू गर्ग आदि अन्य को लोग मौजूद रहे।