ईस्टर्न पेरिफेरल को यमुना एक्सप्रेस वे से जोड़ने की बाधा हुई दूर, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेस वे को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे से जोड़ने के लिए क्षेत्र के जगनपुर अफजलपुर के पास बन रहे इंटरचेंज का काम अब पूरा हो जाएगा। इसके रास्ते में आ रही सारी बाधाएं दूर कर ली गई हैं। परियोजना से प्रभावित 288 किसानों को अतिरिक्त मुआवजा दिए जाने के लिए एडीएमएल को सूची भेज दी गई है। उम्मीद है कि 1-2 दिन में किसानों के बैंक खाते में अतिरिक्त मुआवजे की राशि पहुंचनी शुरू हो जाएगी। इस इंटरचेंज के बनने से काफी सहूलियत होगी। दरअसल यमुना एक्सप्रेस वे को ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे से जोड़ने के लिए जगनपुर अफजलपुर के पास इंटरचेंज का निर्माण किया जा रहा है। इससे प्रभावित किसान 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा दिए जाने की मांग करते हुए हाईकोर्ट चले गए थे। किसानों द्वारा निर्माण कार्य रुकवाए जाने से काम अधर में अटक गया था। अब प्राधिकरण जमीन अधिग्रहण से प्रभावित सभी किसानों को अतिरिक्त मुआवजा देने को तैयार है। ऐसे में किसानों ने अपना केस
वापस ले लिया है। जगनपुर अफजलपुर के 288 किसानों को अतिरिक्त मुआवजा देने के लिए यमुना प्राधिकरण ने एडीएम एलए गौतमबुद्धनगर को सूची भेज दी है। अतिरिक्त मुआवजे के रूप में 21 करोड़ 76 लाख 59 हजार 82 रुपए की धनराशि वितरित की जाएगी। यह राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में पहुंचेगी। इस इंटरचेंज के बनने से हरियाणा से आगरा आना जाना आसान हो जाएगा। वाहनों को करीब 20 किमी का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। यही नहीं फरीदाबाद व सोनीपत जाना भी आसान हो जाएगा। अभी आगरा की ओर से यमुना एक्सप्रेस वे से आने वाले वाहनों को
हरियाणा जाने के लिए जीरो प्वाइंट से वापस सिरसा लूप से ईस्टर्न पेरिफेरल पर जाना पड़ता है। इसी तरह हरियाणा की तरफ से आने वाले वाहन सिरसा के पास उतरने के बाद परी चौक होते हुए जीरो प्वाइंट से आगरा जाने के लिए यमुना एक्सप्रेस वे की ओर से रवाना होते हैं। इससे वाहनों को 15-20 किमी का चक्कर लगाना पड़ता है। इंटरचेंज बनने से यीडा सिटी के सेक्टर-17ए, 20, 22डी आदि सेक्टरों के निवासियों व आसपास के गांवों के लोगों को भी काफी सहूलियत होगी ।

डॉ. अरुणवीर सिंह, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यमुना प्राधिकरण एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण  ने बताया  ईस्टर्न पेरिफेरल को यमुना एक्सप्रेस वे से जोड़ने के लिए इंटरचेंज बनाने का काम जल्द शुरू हो जाएगा। गांव जगनपुर इंटरचेंज से प्रभावित 288 किसानों को 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा देने के लिए एडीएमएलए को सूची भेज दी गई है। किसानों के खाते में पैसा भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इंटरचेंज का निर्माण कार्य जल्द शुरू करा दिया जाएगा।

यह भी देखे:-

गौतमबुद्धनगर : भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति में ऋषभ, अन्नु सहित अन्य तीन को मिला जगह
राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन कार्यशाला का आयोजन
हस्तशिल्प निर्यातकों के दुनिया के सबसे बड़े आयोजन के व्यस्त दिनों का हुआ शानदार समापन
आपदाओं से निपटने को योगी सरकार ने तीन नई एसडीआरएफ का किया गठन
16 हजार करोड़ से ज्यादा के जीएसटी घोटाले के मामले में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार,
गौतमबुद्ध नगर की ज़िला रोल बॉल बालक व बालिका टीम का गठन
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में विजिटर्स को हो रहे 'रामायण दर्शन', एआई से सृजित किए गए रामायण के अद्भुत ...
ट्रक में मिली ड्राइवर की लाश, हेल्पर लापता, हत्या की आशंका 
सीईओ ने जी-20 से पहले सड़कें ही नहीं, पूरा शहर चमकाने का दिया लक्ष्य
एसटीएफ नोएडा ने पकड़ी नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री
डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर में वाहन स्वामियों एवं संचालकों को किया फर्स्ट एड किट का व...
दर्दनाक : ग्रेटर नोएडा में खुले नाले तेज रफ्तार कार गिरी, छात्र व छात्रा की मौत, एक की हालत गंभीर
YAMUNA AUTHORITY में वीवो कंपनी जल्द करेगी 6 करोड़ मोबाइल का सालाना उत्पादन
यमुना प्राधिकरण में सभी प्रकार की सुविधाएं होगी ऑनलाइन
यमुना प्राधिकरण फ़िल्म सिटी के लिए फ़िर से निकलेगा टेंडर
श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी बिजली कटौती से लोग हैं परेशान