YAMUNA AUTHORITY के आवासीय भूखंड योजना में 130537 आवेदकों के किस्मत का फैसला

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक प्राधिकरण में 1184 आवासीय भूखंडों के लिए 130537 आवेदकों के किस्मत का फैसला कल 18 दिसम्बर को होगा। ड्रा को लेकर आवेदकों में कई तरह की आशंकाएं है। प्राधिकरण आवेदकों की आशंकाओं को क्या दूर कर पाएगा। यमुना प्राधिकरण के अब तक आवासीय भूखंड योजना में सबसे ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है। प्राधिकरण की तरफ से आवेदकों की संख्या को देखते हुए ड्रा को लेकर उस तरह की तैयार की गई है। अभी तक प्राधिकरण सभी योजनाओं का ड्रा ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी- थ्री सामुदायिक केंद्र में कराता रहा है। इस बार भी प्राधिकरण सामुदायिक केंद्र में करा रहा है। आवेदकों की संख्या को देखते हुए सामुदायिक केंद्र के एक कमरे में क्या जगह पर्याप्त है। अभी तक प्राधिकरण के ज्यादातर भूखंड़ों का ड्रा करोना काल के दौरान हुआ था । इसलिए समिति संख्या में आवेदकों को ड्रा स्थल पर आने की अनुमति थी। इस बाद करोना का कोई डर नहीं है। प्राधिकरण के आवासीय भूखंडों को आवेदकों में काफी उत्सुकता है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा आवेदकों के पहुंचने की उम्मीद है। ड्रा के दौरान अगर 50 हजार आवेदक पी-थ्री सामुदायिक केंद्र में पहुंच जाते है, प्राधिकरण के लिए आवेदकों को बैठने और गाड़ी खाड़ी करने की सबसे बड़ी चुनौती होगी। ज्यादा आवेदकों के आने से सेक्टर पी- थ्री आवासीय सेक्टरों में रहने वाले के सामने भी समस्या खड़ी हो सकती है। ऐसे में प्राधिकरण को इस बार आवेदकों की संख्या को देखते हुए ड्रा का स्थल बदलने पर विचार करना चाहिए था । प्राधिकरण ने ऐसा नहीं किया। आवासीय भूखंड का ड्रा पर्ची के माध्यम से कराया जाता है। पिछले ड्रा के अनुभवन को देखते हुए प्राधिकरण ने पर्ची निकालने के लिए जिस ड्रम का इस्तेमाल किया था उस पर भी सवाल खड़ा हुआ था। पिछले ड्रा के दौरान ड्रम काफी छोटा था जिसकी वजह से वह पूरी तरह घूम नहीं पाता था जिसके कारण आवेदकों की पर्ची फंसी रहती थी। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण में आज तक जितने में भूखंडों के ड्रा हुए है हर ड्रा में पिछले बीस साल से एक ही उद्घोषक रहा है। समय के साथ प्राधिकरण एक नया उद्घोषक भी नहीं खोज पाया है।

आवासीय भूखंड़ों ड्रा छोटे-छोटे स्कूली बच्चों के माध्यम से कराया जाता है। ड्रम बड़ा होने के कारण बच्चों के हाथ नहीं पहुंच पाते है। मानते है कि प्राधिकरण ड्रा के दौरान पारदर्शिता बनाए रखने के लिए स्कूलों बच्चों के माध्यम से ड्रा निकलवाता है। नाबालिग बच्चों को ऐसे कार्य में प्रयोग करना उचित है। प्राधिकरण की तरफ से ड्रा को दौरान वीडियो ग्राफी, सोशल मीडिया पर सीधा प्रसारण भी कराया जाता है । सोषल मीडिया का लिंक हर आवेदकों के मोबाइल पर प्राधिकरण को भेजना चाहिए था। जिससे आवेदक घर बैठे ड्रा प्रसारण को देख सके, इसके बारे में आवेदकों को जानकारी उपलब्ध न होने पर लाइव ड्रा देखने से काफी लोग वंचित रह जाते है। प्राधिकरण की तरफसे पहले ही आवासीय भूखंड योजना में आवेदन की फाइनल सूची जारी कर दी थी । 1184 आवासीय भूखंडों की योजना में 130537 आवेदन आए हैं। यही आवेदक ड्रा में शामिल होंगे। ड्रॉ 18 अक्टूबर को निकाला जाएगा। योजा में 120 मीटर भूखंड के लिए 31124 आवेदन, 162 के लिए 20953, 200 के लिए 55664, 300 के लिए 17328, 500 के लिए 3705, 1000 के लिए 1144 और 2000 वर्ग मीटर के भूखंड के लिए 639 आवेदन आए हैं।

यह भी देखे:-

नौसेना दिवस के अवसर पर नौसैना वेटरन्स गौतमबुद्धनगर के भूतपूर्व सैनिकों ने धूमधाम से नौसेना दिवस माना...
भाजपा बिसरख मण्डल ने बड़े स्तर पर चलाया स्वच्छता मिशन
पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर युवती से की लाखों की ठगी
जीएल बजाज इंस्टीट्यूट में 7वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन देश विदेश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविदों...
आईटीएस डेंटल कॉलेज में व्यक्तित्व विकास के लिए कार्यशाला का आयोजन 
लुक्सर व चुहड़पुर खादर गांव के लीज बैक के मसलों पर समिति ने की सुनवाई
बड़ी लापरवाही: करंट का तांडव, बिजली के लटके तार की चपेट में आने से मजदूर महिला की मौत
जीएलबीआईएमआर कॉलेज में 'उत्पादकता सप्ताह समारोह 2024' का किया गया आयोजन
रंजन तोमर को देश के 25 प्रभावशाली युवाओं में किया शामिल
धूमधाम से मनाया गया कायस्थ दीपावली मिलन समारोह
कालकाजी से माता की ज्योत लेकर लौटे हैं चार लोगों को रोडवेज बस ने कुचला, एक की मौत
बाइडन बोले- चीन, पाकिस्तान और रूस यह समझ नहीं पा रहे हैं कि अब तालिबान के साथ उन्हें क्या करना है
बाराही मेले में बनी चौपाल पर ग्रामीण जनजीवन पर आधारित चीजों की दिखाई दे रही है झलक
आईएसएस अधिकारी बन देश की सेवा करना चाहता हूं: तानिष भड़ाना, 10 वीं के टॉपर
नोएडा की बेटी अंशिका सिंह ने ऑस्ट्रेलिया में लहराया देश का परचम
दबिश देने गई पुलिस टीम के साथ मारपीट