केसीसी इंस्टिट्यूट ऑफ लीगल एण्ड हायर एजुकेशन, ग्रेटर नोएडा में ”राष्ट्रीय कानून महोत्सव “ का आयोजन
केसीसी इंस्टिट्यूट ऑफ लीगल एण्ड हायर एजुकेशन, ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार और शनिवार को ”राष्ट्रीय कानून महोत्सव “* का भव्य आयोजन हुआ, कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति विपिन सांघी एवं ,श्री आलोक गुप्ता (संस्थापक और सीईओ, पिरामिड साइबर सुरक्षा और फोरेंसिक ,डॉ. जी.के. गोस्वामी, एडीजी, यूपीएसआईएफएस, लखनऊ ,श्री समीर दत्त, ForensisGuru.com के संस्थापक और सीईओ , श्री विवेक नारायण शर्मा, एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड, भारत के सर्वोच्च न्यायालय और पूर्व संयुक्त सचिव, सर्वोच्च न्यायालय एओआर एसोसिएशन
,श्री नवोदित मेहरा (श्प्रबंध भागीदार एवं सामान्य परामर्शदाता
कॉन्फ़िटी कैपिटल पार्टनर्स एलएलसी), श्री महेश कुमार (वकील, भारत का सर्वोच्च न्यायालय), डॉ. उपमा गौतम, सह प्रोफेसर, जीजीएसआईयू, नई दिल्ली, प्रो. क्वीनी प्रधान,डीन, स्कूल ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज, जीजीएसआईपीयू, नई दिल्ली।कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।इस समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और राष्ट्रगान के साथ केसीसी इंस्टीट्यूट्स के चेयरमैन श्री दीपक गुप्ता जी ने विद्यार्थियों और अतिथियों का स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभ कामना दी ।
सभी प्रमुख वक्ताओं ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं, निष्पक्ष न्याय और फोरेंसिक विज्ञान और प्रत्यक्षदर्शी के हर संभव तरीके के बारे में जानकारी दी और छात्रों को अपने करियर में सर्वश्रेष्ठ प्राप्त करने के लिए अपना समय निवेश करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में मूट कोर्ट प्रतियोगिता, कानूनी बहस, क्षेत्राधिकार लेखन, कानूनी परामर्श जैसी घटनाओं की श्रृंखला हुई जिसमें विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने भाग लिया। संस्थान की डायरेक्टर प्रो. (डॉ.) भावना अग्रवाल नेसभी अतिथियों एवं विद्यार्थियों को हार्दिक धन्यवाद दिया उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और इसके साथ ही राष्ट्रीय कानून महोत्सव का सफल क्रियान्वयन किया गया|