लाखों रुपए कीमत के जेवरात और नगदी चोरी
ग्रेटर नोएडा: थाना बादलपुर में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है अज्ञात चोरों ने उसके घर से नगदी और लाखों रुपए कीमत के जेवरात चोरी कर लिया है।
थाना बादलपुर पुलिस ने बताया कि प्रवेश कुमार पुत्र जयपाल सिंह निवासी अंकित एनक्लेव ग्राम धूम मानिकपुर ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने घर के कुछ दूर पास स्थित अपने एक अन्य प्लाट को बनवा रहे हैं। पीड़ित के अनुसार वह अपने निर्माणाधीन मकान पर खड़े थे, वहां उनकी पत्नी नीतू चाय लेकर गई। उन्होंने अपने घर पर ताला लगा दिया। जब वह लौट कर आई तो उन्होंने देखा की चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे 80 हजार रुपए नगद और लाखों रुपए कीमत के जेवरात चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।