लूट, हत्या, बलात्कार के मामले में कोर्ट से सजा पाने के बाद फरार चल रहे बदमाश को एसटीएफ ने पकड़ा

नोएडा । उत्तर प्रदेश विशेष कार्यबल एसटीएफ ने एक कुख्यात बदमाश को बीती रात को गिरफ्तार किया है। यह नोएडा में भेष बदलकर रह रहा था, तथा किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। यह बदमाश पूर्व में डकैती, हत्या एवं बलात्कार की घटनाओं में शामिल रहा है। हरियाणा के जनपद कैथल में कई मुकदमे मे इसे सजा हुई थी, तथा यह जेल से पैरोल पर आने के बाद फरार हो गया था।
उत्तर प्रदेश एसटीएफ के एसपी राजकुमार मिश्रा (नोएडा यूनिट) ने बताया कि निरीक्षक सचिन कुमार ने बीती रात को एक सूचना के आधार पर आजम उर्फ खादिम उर्फ मेजर उर्फ गुल्लू उर्फ खुशनसीब पुत्र बाबू खान को गिरफ्तार किया है। इसके पास से एक देसी तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। एसपी ने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली थी कि आजम भेस बदलकर नोएडा क्षेत्र में आया हुआ है। यह शातिर किस्म का अपराधी है जो पूर्व में डकैती, हत्या एवं बलात्कार की घटनाओं में शामिल रहा है। उन्होंने बताया कि यह हरियाणा के जनपद कैथल से कई मुकदमे में सजा पाया हुआ है। तथा करनाल जेल से पैरोल मिलने के बाद से फरार है। उन्होंने बताया कि नोएडा में यह किसी गंभीर घटना को अंजाम देने की नीयत से घूम रहा था।

उन्होंने बताया कि हरियाणा की कैथल न्यायालय ने इसे कई मामलों में सजा सुनाई है। यह कुछ दिनों के लिए पैरोल पर आया था, उसके बाद से फरार हो गया था। इसने न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं किया। उन्होंने बताया कि इसकी गिरफ्तारी तिलपता गांव के पास से हुई है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि कई वर्ष पहले उसने कैथल में कई घरों में डकैती डाली थी। घर वालों के ऊपर हमला कर हत्या भी की थी, तथा वहां मौजूद महिलाओं के साथ बलात्कार किया था। उक्त अपराधी ने कुरुक्षेत्र में भी डकैती वह हत्या करने सहित कई वारदातें करनी स्वीकार की है। इसके गैंग में राजू, सवी, सोनू, जोरा, नसीम, आदि शामिल थे। फरारी के बाद उसने अपना नाम बदल लिया तथा फर्जी आधार कार्ड बनवाकर छद्म नाम से छुपकर रहने लगा था।

यह भी देखे:-

मुगल काल से 2017 तक गायब थी यूपी की असली पहचान, भाजपा ने दिलाई वापस: अमित शाह
मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सिटी को विकसित करने के लिए चार कंपनियां आगे आई
Padma Awards: पं. छन्नूलाल मिश्र को मिला पद्म विभूषण सम्मान, बनारस घराने के सम्मान में हुई बढ़ोतरी
हर घर के आँगन की मिट्टी से नई दिल्ली में कर्तव्य पथ के पास बनेगा अमृत गार्डन।
नाबालिक छात्रा के साथ बलात्कार करने वाले को कोर्ट ने सुनाई कठोर सजा
ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर तेज रफ्तार का कहर, ट्रक की भिड़ंत में चालक की मौत
गौतमबुद्ध नगर की ज़िला रोल बॉल बालक व बालिका टीम का गठन
भारी बारिश में भी धरने पर डटे रहे किसान
किसान आंदोलन व उनकी मांगों के समर्थन में नौएडा सयुक्त ट्रेड यूनियन्स मोर्चा ने डीएम कार्यालय पर प्रद...
मुख्यमंत्री योगी का हमला : पहले नौकरी निकलती थी तो एक खानदान करता था वसूली
सीईओ एमडी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का एफआईआर दर्ज
गोरखपुर कांड: एफआइआर दर्ज होते ही थानेदार सहित छह पुलिस कर्मी फरार
जम्मू-कश्मीर: नवरात्र के मौके पर रोशनी से जगमग श्री माता वैष्णो देवी मंदिर
नोएडा एसटीएफ ने फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़, जानिए पूरी खबर
आईआईएमटी कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन
जायडस कैडिला वैक्सीन ; 12 से 18 साल के बच्चों के लिए जल्द लांच होगी वैक्सीन, सुई का नहीं होगा इस्ते...