नोएडा : होम बायर्स ने लगाए नारे, प्रधानमंत्री जी घर दिलाओ
नोएडा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मजेन्टा लाइन मेट्रो रेल का उद्घाटन किया। वह आज दोपहर को हेलीकॉप्टर से बोटेनिकल गार्डेन उतरे। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक, केंद्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा, उत्तर प्रदेश के मंत्री सतीश महाना, नोएडा से भाजपा विधायक पंकज सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्रनाथ पांडेय सहित कई नेता व मंत्री भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने बोटेनिकल गार्डन की मजेन्टा लाइन पर बटन दबाकर शिलापट्टड्ढ का उद्घाटन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राजपाल रामनाईक सहित अन्य नेताओं ने मेट्रो में सवार होकर बोटेनिकल गार्डन से ओखला वर्ड सेन्चुरी तक यात्रा की। उसके बाद वह एमिटी युनिवर्सिटी स्थित सभा स्थल के लिए रवाना हो गये। मेट्रो रेल के उद्घाटन के समय प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी शहरीय परिवहन व्यवस्था आधुनिक हो रही है। मजेन्टा लाइन के शुरू होने से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा होगी। इस लाइन के खुल जाने से एनसीआर के लोगों के धन व समय की बचत होगी। ड्राइवर लेस तकनीक में सिंग्नलिंग सिस्टम पर चलने वाली आधारित भारत की पहली मेट्रो रेल शुरूआती समय में ड्राइवर के साथ चलायी जायेगी। बोटेनिकल गार्डेन से जनकपुरी पश्चिम तक के उक्त सेक्शन के 12.64 किलोमीटर भाग का आज उद्घाटन किया गया। इसमें कुल 9 स्टेशन होंगे।
मजेन्टा मेट्रो के चलने से नोएडा से कालका जी की दूरी मात्र 19 मिनट में तय होगी जबकि सडक मार्ग द्वारा यह दूरी करीब एक से डेढ़ घंटे में तय होती है। आज शाम 5 बजे से यह लाइन आम जनता के लिए खोल दी जायेगी। 5 बजे के बाद कोई भी नागरिक मजेन्टा टे्रन में नोएडा से कालका जी तक सफर कर सकता है।