पुलिस का खुलासा, टोकाटोकी से परेशान रिटायर्ड सीओ के बेटे ने की थी चौकीदार की हत्या
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने दो दिन पहले हुई चौकीदार की हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में जेपी अमन सोसाइटी में रहने वाले रिटायर्ड सीओ के बेटे को गिरफ्तार किया है। वह रात को इधर-उधर घूमा करता था, जिस पर चौकीदार ने उसे टोक दिया था। इसी बात से क्षुब्ध होकर उसने चाकू ईंट और पत्थर से वार करके निर्मम तरीके से उसकी हत्या कर दी थी।
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में 1 अप्रैल की सुबह सेक्टर 150 में जेपी अमन सोसाइटी के पास एक बुजुर्ग का शव मिला था, जो की लहूलुहान अवस्था में था। पुलिस द्वारा जब जांच पड़ताल की गई तो मृतक की पहचान नंदराम के रूप में हुई जो कि वहां पर चौकीदारी का काम किया करता था। उसकी किसी अज्ञात के द्वारा निर्मम तरीके से हत्या की गई थी । चाकू से वार करके उसका गला काटा गया था, साथ ही ईट और पत्थर से भी उसके शरीर पर कई बार किए गए थे। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
निर्मम तरीके से की गई हत्या के बाद इस घटना के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया गया और पुलिस के द्वारा आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए गए। साथ ही लोगों से भी पूछताछ की गई। सीसीटीवी फुटेज इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व साक्ष्यों के आधार पर जेपी अमन सोसायटी में रहने वाले एक युवक का नाम सामने आया। पुलिस के द्वारा जब उसके घर पर दबिश दी गई तो पता कि वह फरार है। इसके बाद पुलिस ने गोपनीय सूचना और सर्विलांस के माध्यम से आरोपी को जेपी अमन सोसायटी के पीछे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम शाश्वत सिंह है,जो की मूल रूप से शाहजहांपुर का रहने वाला है। लेकिन फिलहाल वह अकेला जेपी अमन सोसायटी में रह रहा था। बताया जा रहा है कि वह एक रिटायर्ड सीओ का बेटा है । उसका अपने परिवार से भी कोई विवाद चल रहा है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर आला कत्ल भी बरामद कर लिया है।
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि चौकीदार की हत्या का खुलासा कर दिया गया है और शाश्वत नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि जेपी सोसाइटी में रहने वाला शाश्वत आधी रात के बाद घूमा करता था। जिसको लेकर चौकीदार ने कई बार उससे रात में न घूमने की बात कही । इस तरह की टोका टोकी से वह परेशान हो गया और 31 मार्च रात्रि को जब वह बाहर घूमने के लिए निकला तो उसे रास्ते में चौकीदार मिल गया ।उसने चौकीदार पर चाकू से वार कर दिया और उसके बाद ईंट और पत्थर से भी उसके शरीर पर वार किया और उसकी हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया ।फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, उसकी निशान देही पर आला कत्ल व सामान भी बरामद किया गया है।