ग्रेटर नोएडा सेक्टर 36 में भव्य कलश यात्रा के साथ शिव महापुराण कथा का शुभारंभ
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 शिव शक्ति मंदिर परिसर में शिव महापुराण कथा का शुभारंभ हो गया। इससे पहले श्रद्धालुओं ने कथा व्यास श्री शिव कुमार रामानुजाचार्य के मार्गदर्शन में भव्य कलशयात्रा निकाली।
इसके बाद कथा व्यास श्री शिव कुमार रामानुजाचार्य के मुखरविंद से कथा वाचन हुआ। कथा में महाराज जी ने बताया कि दक्ष प्रजापति पुत्रों को नारद जी ने उपदेश दिए एवं 27 कन्याओं की शादी चंद्रमा से करवाई। दक्ष प्रजापति तपेश्वर कि उनके साक्षात मां भगवती ने अवतार दिया । माता सती शिव भगवान की शादी एवं गृहस्थ जीवन आश्रम की शिक्षा प्रदान की।
कथा वाचक श्री शिव कुमार रामानुजाचार्य ने बताया कि कथा का समय शाम 4:00 बजे से 7:30 बजे तक रोजाना 7 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। होगा । 8 अप्रैल को भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर आरडब्लूए अध्यक्ष सूरत नागर, सुनील प्रधान, निरबेश मुद्गल, सचिन गुप्ता, रोहित प्रधान, गजराज, अंजु नागर, मंजू नागर, आंचल नागर, प्रीति नागर, मोनिका नागर, अंजलि, कल्पना शर्मा, ममता तिवारी, शिवानी गुप्ता, गीता चौहान, सचिन गुप्ता, निशि भावना, डोली सोनिया, शिवानती देवी, आदि सैकड़ो भक्तों ने कलश यात्रा में भाग लिया।।