मां बेटे को कार चालक ने कुचला, 2 साल के बच्चे की मौत
नोएडा। थाना बिसरख क्षेत्र में एक कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए महिला और उसके बच्चे को कुचल दिया। इस घटना में बच्चे की मौत हो गई है।
थाना बिसरख पुलिस ने बताया कि बीती रात को शाहबाज महबूब ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह साहबेरी स्थित रायसेन अपार्टमेंट में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार वह अपनी पत्नी और 2 साल के बेटे के साथ सड़क पर पैदल जा रहे थे, तभी एक मारुति ब्रेजा कार के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसकी पत्नी और 2 साल के बेटे को कुचल दिया। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए गाजियाबाद के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर पीड़ित के 2 साल के बेटे की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।