एसएसटी टीम ने पकड़ा 11 लाख रुपए
ग्रेटर नोएडा : ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर दिल्ली के राकेश कुमार की कार से 11 लाख रुपए हुए बरामद। आचार संहिता के मद्देनजर एसएसटी की टीम ने की कार्रवाई। आयकर विभाग को दी गई सूचना।
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर*
🟥🟦🟥🟦
*आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार आज दिनांक 01.04.24 एस0एस0 टीम प्रथम जेवर विधान सभा जिला गौतमबुद्धनगर मय थाना कासना पुलिस बल द्वारा ईस्टर्न पेरीफेरल के कासना सिरसा टोल पर चैकिंग पोईन्ट चुनाव से सम्बन्धित चैकिंग के दौरान समय 03.45 बजे वाहन सं0 डीएल 3सी सीवी 3909 के चालक राकेश कुमार पुत्र काशीराम निवासी पुल प्रहलाद पुर बदरपुर नई दिल्ली से 1158400/- (कुल 11 लाख 58 हजार 400 रूपये ) बरामद किये गये है। बरामद धनराशी के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*
*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।*