सीएम योगी आज ग्रेटर नोएडा में, प्रबुद्ध सम्मेलन में होंगे शामिल
ग्रेटर नोएडा: लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ आज ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे। जहां पर वह एक प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होंगे। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे। इस प्रबुद्ध सम्मेलन में डॉक्टर, इंजीनियर, पत्रकार, अधिवक्ता, प्रोफेसर व शिक्षक सहित करीब 1500 लोग भाग लेंगे।
गौतम बुध नगर में द्वितीय चरण में मतदान होना है। अब ऐसे में हर पार्टी चुनावी मैदान में अपनी जोर आजमाइश कर रही है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा में एक प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होंगे। इस दौरान वह गौतम बुद्ध नगर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा के लिए वोट भी मांगेंगे।
जीएल बजाज कॉलेज में होगा कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह प्रबुद्ध सम्मेलन ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क के स्थित जीएल बजाज संस्थान में होगा। भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीएल बजाज कॉलेज में करीब 2:00 बजे पहुंचेंगे कॉलेज के ऑडिटोरियम में ही यह कार्यक्रम रखा गया है।
ये लोग रहेंगे मौजूद
उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र शिशोदिया, लोकसभा सांसद प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर, विधायक व अन्य जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे रहेंगे। जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने कहा कि प्रबुद्ध सम्मेलन में बड़ी संख्या में डॉक्टर, इंजीनियर, पत्रकार, अधिवक्ता, प्रोफ़ेसर, शिक्षक आदि प्रबुद्ध जन प्रबुद्ध सम्मेलन में रहते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उद्बोधन को सुनेंगे।
सीएम के कार्यक्रम में 400 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास कम से कम 400 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। इसमें करीब 40 महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती रहेगी। 15 राजपत्रित अधिकारी भी तैनात रहेंगे। पुलिस के मुताबिक मुख्यमंत्री इंडिया एक्सपो मार्ट में बने हैलीपेड पर उतरेंगे और सड़क से निजी संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचेगे।
डीसीपी अनिल कुमार यादव ने बताया कि सीएम के आगमन से क्षेत्र में सार्वजनिक यातायात प्रभावित होने की संभावना नहीं है। क्योंकि काफिला इंडिया एक्सपो मार्ट और जीएल बजाज के बीच चलेगा, जो दोनों नॉलेज पार्क क्षेत्र में थोड़ी दूरी पर स्थित हैं। नॉलेज पार्क चौराहे पर यातायात को डायवर्ट किया जाएगा। मुख्यमंत्री के आगमन से पहले पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने संबंधित अधिकारियों से वार्ता की। सुरक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।