Loksabha Election Ga utam buddha Nagar 2024: 30 लोगों ने पहले दिन नामांकन पत्र लिया

ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्घ नगर लोकसभा सीट के लिए आज से नामांकन शुरू हो गया। सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट में सुबह 11 से दोपहर बाद तीन बजे तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। आज पहले दिन 30 लोगों ने नामांक पत्र लिया है। दावेदारों को रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय से निशुल्क नामांकन पत्र मिल रहा है। भीड़ को रोकने के लिए कलेक्ट्रेट के अंदर और बाहर बैरिकेडिंग कर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। कुछ प्रत्याशी और उनके एजेंट नामांकन पत्र खरीदने के लिए डीएम कार्यालय पहुंचे। बताया जाता है कि नामांकन के अंतिम दिनों में प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशी अपना पर्चा दाखिल करेंगे।

जनपद गौतम बुद्ध नगर के निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि जिले में लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। कलेक्ट्रेट के कक्ष संख्या 105 में स्थित जिलाधिकारी न्यायालय में सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।पहले दिन 30 लोगों ने नामांक पत्र लिया है। तीन बजे के बाद आने वाले किसी भी प्रत्याशी का नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया जाएगा। उनको अगले दिन आना होगा। उन्होंने बताया कि चुनाव लड़ने के इच्छुक सामान्य वर्ग के प्रत्याशी को 25000 रुपये की जमानत राशि जमा करनी होगी। जबकि एसटी-एससी वर्ग के प्रत्याशी को 12500 रुपये की जमानत धनराशि जमा करनी होगी। नामांकन कक्ष में प्रत्याशी के साथ पांच लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है। नामांकन की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है।

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों को ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा भी मिलेगी। प्रत्याशी आयोग की वेबसाइट https://suvidha.eci.gov.in/login पर जाकर ऑनलाइन नामांकन कर सकते हैं। जिसकी एक प्रतिलिपि डाउनलोड कर कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन कक्ष में रिटर्निंग अफसर के पास जमा करानी होगी। अधिकारियों के मुताबिक आज राजनीतिक दलों के साथ होने वाली बैठक में इसकी विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

जिला प्रशासन और पुलिस ने एलजी चौक और दुर्गा टॉकीज चौराहे के पास में पार्किंग बनाई है। नामांकन के लिए आने वाले प्रत्याशियों के काफिले को यहीं रोका जाएगा। प्रत्याशी के साथ तीन वाहनों को कलेक्ट्रेट की तरफ भेजा जाएगा। उन तीन वाहनों को भी कलेक्ट्रेट के गेट से 100 मीटर दूर रोक दिया जाएगा। इसके लिए कलेक्ट्रेट के बाहर सर्विस रोड पर जिला न्यायालय और पुलिस मुख्यालय के पास में बैरिकेडिंग की गई है।

गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो की 4 अप्रैल तक जारी रहेगी। 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 8 अप्रैल नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन होगा। 26 अप्रैल को मतदान होगा।

भारतीय निर्वाचन आयोग ने आज दूसरे चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है। इस चरण में यूपी की गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर व बुलंदशहर समेत आठ सीटों के साथ 12 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों की 88 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा।

पहला चरण मे 19 अप्रैल को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीट पर मतदान होगा।
दूसरे चरण मे 26 अप्रैल को 13 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 89 सीट पर मतदान होगा।
तीसरा चरण मे सात मई को 12 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 94 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा।
चौथा चरण मे 13 मई को 10 राज्यों के 96 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। पांचवे चरण मे 20 मई को आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीट पर मतदान होगा।
छठे चरण मे 25 मई को सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीटो पर मतदान होगा। सातवे चरण मे एक जून को आठ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीटो पर मतदान होगा।

यह भी देखे:-

नए साल पर यमुना प्राधिकरण लॉन्च करेगा 2000 आवासीय भूखंडों की योजना
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में शारदा विश्वविद्यालय में योगोत्सव का हुआ आयोजन
आईआईए ने लखनऊ में किया इंडिया फूड एक्सपो 2023 का आयोजन
साइबर सुरक्षा एवम तीव्र तकनीकी बदलाव से छात्रों का परिचय
इंजीनियर की मोटरसाइकिल चोरी
तालिबान की भारत से पहली बातचीत, क्या हो सकते है दूरगामी परिणाम
डीएम मनीष कुमार वर्मा ने लिंक रोड का ग्राम दयानतपुर में किया शुभारंभ
शारदा विश्वविद्यालय में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
Lakhimpur Kheri News LIVE: राहुल गांधी सीतापुर के लिए रवाना, प्रियंका को साथ लेकर जाएंगे लखीमपुर खीर...
स्वच्छता मुहिम आगे बढ़ाने को सेक्टरों के बीच भी होगी प्रतियोगिता
अयोध्या पहुंचे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, AAP भगवान राम की शरण मे
मैं अपने साथ सैनिकों के लिए करोड़ों भारतीयों का आशीर्वाद लेकर आया हूं : पीएम मोदी
लखनऊ : फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति व साल्वर गिरोह का एसटीएफ ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार
भाजपा लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति एवं कोर कमेटी बैठक का आयोजन
कॉंग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने हाथरस मृतकों को दी श्रद्धांजलि
जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में चुनाव से जुड़ी हुई सभी कार्यवाही पूर्ण पारदर्श...