अवैध हथियार व मादक पदार्थ के साथ कई गिरफ्तार
नोएडा । थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर फैजान पुत्र अली अहमद को गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर इसके पास से एक चाकू मिला है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में उप निरीक्षक रणजीत सिंह ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 20 पौव्वा अवैध शराब बरामद किया है। उन्होंने बताया की गिरफ्तार आरोपी का नाम सुनील है। थाना फेस-तीन पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सौरभ शर्मा को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने 45 पव्वा अवैध शराब बरामद किये है। थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि यह काफी दिनों से अवैध रूप से शराब बेचने के धंधे में संलिप्त था। इसकी गिरफ्तारी मामूरा गांव के पास से हुई है। थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम ऋऋतुराज पुत्र बृजराज है। इसके पास से 48 क्वार्टर अवैध विदेशी शराब बरामद हुई है, जो कि हरियाणा प्रांत में बेचने के लिए बनाई गई थी। थाना फेस-3 पुलिस ने सुभाष चंद्र को गिरफ्तार कर उसके पास से 110 पव्वा विदेशी शराब बरामद किये है।