नन्हक फाऊंडेशन ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों के साथ मनाई होली
ग्रेटर नोएडा । 23 मार्च आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के नन्हें मासूम बच्चों को रंगों की फुहार और फूलों की बौछार के साथ-साथ नाच गाना, पूआ- पकवान, मौज मस्ती के साथ टीम नन्हक फाऊंडेशन ने धुमधाम से मनाया होली का त्योहार ईन बच्चों को समाज की मुख्य धारा में लाने की कोशिश मैं निरंतर लगी संस्था नन्हक फाउंडेशन न केवल निशुल्क शिक्षा बल्कि ईनके स्वास्थ्य, पौष्टिक आहार एवं सर्वांगीण विकास के लिए भी निरन्तर प्रयसरत है इटा वन स्थित एजुकेशन सेंटर पर टीम मेंबर एवं उपस्थित अतिथियों ने बच्चों के साथ मिलकर खूब धमाल कियो फाउंडेशन की प्रेसिडेंट साधना सिन्हा ने यह आह्वान किया कि अपने घर होली मनाने के पहले आप अपने आसपास यह सुनिश्चित करें की हर घर में होली मन पा रही है या नहीं अगर कहीं ऐसी कुछ कमी दिखाई देती है तो आप उनका भी ध्यान करें उनके घर भी रंग और मिठाई का डब्बा जरूर पहुंचाएँ इस अवसर पर पूनम सिंह, साधना गुप्ता, सतेंद्र, डॉक्टर शिवांगी गुप्ता, ललित गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, फाल्गुनी श्रीवास्तव कुछ बच्चों के अभिभावक तथा केंद्र के आसपास रहने वाले लोगों और साधना सिंहा उपस्थित रहे।