बिसरख भाजपा मण्डल कार्यकर्ताऔ द्वारा खेली गई फुलों की होली
बिसरख मण्डल में भव्य होली मिलन समारोह द श्री राम यूनिवर्सल स्कूल में सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं माननीय सांसद आदरणीय श्री Dr. Mahesh Sharma जी और माननीय एम.एल.सी. विधायक आदरणीय श्री Shrichand Sharma गुरू जी औऱ माननीय अध्यक्ष श्री Gajendra Singh Mavi जी, और संस्थान के चैयरमैन आदरणीय श्री बिजेन्द्र मुंशी जी, जिला उपाध्यक्ष श्री Pawan Nagar जी, मंडल प्रभारी श्री Satish Bhati Bjp जी, मंडल प्रभारी श्री Sunil Nagar जी, और मंडल के समस्त पदाधिकारी व देवतुल्य कार्यकर्ताऔ सहित विभिन्न सौसायटी के अओअ के अध्यक्ष और महासचिव साथ फूलो की होली का आयोजन हुआ….
मंडल अध्यक्ष मुकेश चौहान जी ने सभी अतिथियो का स्वागत किया और अपने कार्यकर्ताऔ के साथ फूलो के साथ होली खेली इस मोको पर सुमित वसोया, संगीता तिवारी, आशीष दुबे, जितेन्द्र सैन, अजय शर्मा, पंकज सिंह, अशुतोष श्रीवास्तव,क्षितिज गुप्ता, धनंजय पाठक, वीनू चौहान, कन्हैया गुप्ता रहे …..