जिम्स हॉस्पिटल में होली मिलन समारोह
आज दिनांक 23 मार्च 2024 को राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा में होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह में संस्थान के समस्त संकाय सदस्यों व रेजिडेंट्स व चिकत्सा अधिकारी सम्मिलित हुए। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सौरभ श्रीवास्तव ने सभी डॉक्टर्स और कर्मचारियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और निदेशक डॉ ब्रिगेडियर राकेश गुप्ता के होली के त्योहार पर अपातकालीन सेवाओं के साथ ही आंख, नाक, कान व गले के मरीजों के लिए उचित व्यवस्था किए जाने के निर्देश को दोहराया। इस अवसर पर डॉ सतेन्द्र कुमार, डॉ विकास शर्मा, डॉ रितु शर्मा, डॉ मोहित कुमार माथुर, डॉ अजय कुमार साहनी, डॉ बृज मोहन, डॉ मनीषा सिंह, डॉ रुचि सिंह, डॉ देवेश, डॉ भुवन, ललित कुमार सिंह, अरविंद, सुमित, कीर्ति आदि उपस्थित रहे।