हजारों कार्यकर्ताओं के जन सैलाब के साथ भाजपा प्रत्याशी डॉ., महेश शर्मा ने मनाई होली

गौतमबुध नगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद व चौथी बार भाजपा से प्रत्याशी डा. महेश शर्मा जी द्वारा आयोजित ‘‘होली मिलन कार्यक्रम’’ पावन कुटीर, सिकन्दराबाद एवं कैलाश अस्पताल खुर्जा के प्रांगण में हजारों कार्यकर्ताओं के जन सैलाब के साथ मनाया गया। सभी ने एक दुसरे को चंदन तिलक लगाकर और गले लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। भाजपा बुलन्दषहर के जिलाध्यक्ष श्री विकास चैहान जी ने सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं और संक्रांत नागरिकों एवं पत्रकार बंधुओ का स्वागत किया और इस होली मिलन को कार्यकर्ताओं का आदित्य सम्मेलन बताया। लोकसभा प्रभारी पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया जी ने सभी कार्यकर्ताओं को होली मिलन कार्यक्रम में उपस्थित रहकर समय देने के लिए और चुनाव की व्यवस्था में जुट जाने का आवाहन के साथ धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह, पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह, सांसद प्रतिनिधित्व सत्य प्रकाश सिंह, विधानसभा संयोजक सुरेश शर्मा, ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र सिंह, अध्यक्ष अंजना भगवान दास, सिंगला मंडल अध्यक्ष नरेश सोलंकी, पुष्पेंद्र राघव, पुष्पेंद्र माचढ, रविंद्र सैनी पार्टी के महामंत्री विभिन्न समाजों के अध्यक्ष व महामंत्री विभिन्न समाज से भी संस्थाओं के व्यापार मंडलों के पदाधिकारी, प्रधान, बीडीसी सदस्य पूर्व ग्राम प्रधान शहर विशिष्ट नागरिक सभासद शक्ति केंद्र संयोजक शक्ति केंद्र प्रभारी बूथ संयोजक पन्ना प्रमुख आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सतीश वाल्मीकि नरेश सोलंकी और प्रेम प्रकाश अरोरा ने किया।

‘‘होली मिलन कार्यक्रम’’ के अवसर पर बोलते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र के चैथी बार के प्रत्याशी डा. महेश शर्मा जी ने कहा होली का उत्सव अधर्म पर धर्म की जीत है। पिछले 60 सालों में 50 साल कांग्रेस सरकार रही है जिसने देश की उन्नति के नाम पर केवल दिखावा किया है देश की अधिकांश जनसंख्या एक टाइम खाने के लिए भी मोहताज रही है। अल्पसंख्यकों को गलत दिशा भ्रमित करके वोट बैंक बनाने का प्रयास किया है जल संकट रोड संकट आपसी भेदभाव भ्रमित शिक्षा नीति सरकारी तंत्र पैसे का दुरुपयोग खेती के पुराने साधन महिला असुरक्षा युवा रोजगार विहीन व्यापार में कालाबाजारी को बढ़ावा गैस सब पिछली गैर भाजपा सरकारों की नीति रही है पिछले 10 वर्ष में मोदी जी के नेतृत्व में देश खुशहाल हुआ है और देश की कुषलता तब सिद्ध होती है जब दीनदयाल उपाध्याय जी के दिए हुए प्रेरणा की सबसे नीचे से खुशलता से देश खुशहाल होता है और इस होली के पावन पर्व पर मोदी जी के 10 साल के कार्यों कि पूरे विश्व में चर्चा है जिसके लिए आप सब बधाई के पात्र हैं मुझे भारतीय जनता पार्टी ने चैथी बार सांसद का प्रत्याशी बनाया है जिसमें दो बार में सांसद और एक बार विधायक रहा हूं वह सब आप सब की बदौलत है आप सबका इतना प्यार इतना दुलार इतना मार्गदर्शन मुझे मिलता है इसलिए मुझे चैथी बार सांसद का प्रत्याशी बनाया गया है और आप सबके परम आशीर्वाद से आप सबके माध्यम से बूथ पर पड़ने वाली भारतीय जनता पार्टी की वोटो के माध्यम के माध्यम से मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे और 400 पर के नारे को हम सब सिद्ध कर पाएंगे।

यह भी देखे:-

यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में लगेगा प्रदेश का पहला सेमीकंडक्टर इकाई
कोरोना प्रोटोकाल : देशभर में 30 सितंबर तक बढ़ाई अवधि, त्योहारों के मौसम को देखते हुए केंद्र सरकार सत...
Cabinet Meeting: रबी फसलों की एमएसपी में 40 से 400 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी
25 नवंबर को किसान महापंचायत के लिए तैयार, गौतमबुद्धनगर से आगरा तक तेज हुआ जनजागरण अभियान
किन्नर हिना चौधरी ने शोषण के खिलाफ की प्रेस वार्ता, क्या कहा पढ़िए
कोरोना वायरस : 24 घंटों में कोरोना वायरस के 33,376 नए मामले , 308 लोगों की कोरोना से मौत
गलगोटियास विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की विरासत का किया सम्मान
बिहार ने PM मोदी को दिया सबसे बड़ा बर्थडे गिफ्ट, टीकाकरण में मारी बाजी, सेकेंड पर कौन रहा?
सूरजपुर वेटलैंड में नेचर एवं बर्ड फेस्टिवल-2024 का हुआ भव्य आयोजन
शारदा विश्वविद्यालय में दवा वितरण और ऊतक इंजीनियरिंग के लिए बायो नैनोमेटेरियल्स पर सात दिवसीय कार्यश...
आयुर्वेद चिकित्सकों ने पौधारोपण और मुफ्त चिकित्सा शिविर आयोजित कर डॉक्टर्स डे मनाया
पेट्रोल-डीजल को दायरे में लाने पर चर्चा, होटल-रेस्टोरेंट से खाना मंगाना हो सकता है महंगा
Grenonews YouTube Channel पर कल 27 दिसंबर को होगा LIVE, यमुना प्राधिकरण की आवासीय योजना का ड्रा, 45...
जीबीयू विदेशी नागरिकों को आकर्षित करने के लिए देशी-विदेशी संस्थानों के साथ साझेदारियों के माध्यम तैय...
यमुना प्राधिकरण में सभी प्रकार की सुविधाएं होगी ऑनलाइन
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने 10 फुट गहरे गड्ढे में गिरे बैल को निकाला, जनता से मिली तारीफ