शौक पूरा करने के लिए करने लगे चोरी, पहुँच गए हवालात
ग्रेटर नोएडा: इकोटेक तीन कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में स्थित आम्रपाली माॅल में चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए चोरों ने बताया कि अपने शौक को पूरा करने और अपने परिवार का खर्चा पूरा करने के लिए चोरी किया करते थे। पुलिस ने इनके पास से एक कैंटर भर समेत चोरी का माल बरामद किया है। पुलिस ने तीनों को चोरी के आरोप में जेल भेज दिया है।
इकोटेक तीन कोतवाली पुलिस ने अपने शौक और परिवार का खर्चा उठाने के लिए चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि असंल माॅल के प्रबंधक ने शिकायत की थी कि उनके माॅल में कई दिनों से लोहा और अन्य सामान चोरी हो रहा है। पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए मुखबिर लगा दिए और सूचना मिली कि तीन चोर बालक इंटर काॅलेज की तरफ से निकल रहे है। पुलिस जांच में शुक्रवार रात कैंटर में माल लेकर जा रहे तीन लोगों को रोका और माल के बारे में पूछताछ की तो तीनों ने माॅल में चोरी करने की बात कबूली। पुलिस ने शाहिद पुत्र रशीद खां जिला बुलंदशहर, दादरी निवासी चुन्ना पुत्र हकीम, जावेद पुत्र रहीश अहमद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए तीनों चोरों को चोरी के आरोप में जेल भेज दिया है।