वन विभाग की बिना अनुमति के बाग का पेड़ कटवाया, मुकदमा दर्ज
ग्रेटर नोएडा । थाना ईकोटेक- 3 में वन विभाग के दरोगा ने एक व्यक्ति को नामित करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने अपने बाग से दो आम के पेड़ वन विभाग के बिना अनुमति के कटवा दिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना ईकोटेक- 3 पुलिस ने बताया कि वन विभाग में तैनात दरोगा रामावतार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि थाना क्षेत्र के एक गांव में आम का बाग है। उन्होंने बताया कि वनदरोगा के अनुसार इस बाग के मालिक ने बिना वन विभाग की अनुमति लिए आम के पेड़ कटवा दिया तथा उक्त बगीचे में वह कॉलोनी बसा रहा है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर वृक्ष संरक्षण अधिनियम 1976 की धारा 4/10 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।