आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों को लेकर एक्शन मोड मे जिला प्रशासन
- जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों की बैठक हुई संपन्न।
- नोडल अधिकारी लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु सौंपे गए दायित्व को बेहतर ढंग से कराये संपादित
- निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें अधिकारीगण: डीएम
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को जनपद में निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के उद्देश्य से आज जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन प्रक्रिया हेतु नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, स्वतंत्र, पूर्ण पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाना है, निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान जिन भी अधिकारियों के जो भी दायित्व निर्धारित किए गए हैं, वह उसका अक्षरस: पालन और निर्वाचन से संबंधित सभी तैयारियों को समय रहते पूर्ण करने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों को जो भी दायित्व सौंप गए हैं, वह उन दायित्व से संबंधित भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार की गई बुकलेट का बहुत ही गहनता के साथ अध्ययन कर लें, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी नोडल अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि सभी अधिकारीगण अपने-अपने दायित्वों के अनुरूप मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा नामित किए गए नोडल अधिकारियों के साथ समन्वय बनाते हुए अपनी सभी तैयारियां को समय रहते सुदृढ़ करने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने आयोग द्वारा निर्धारित किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मैनपॉवर मैनेजमेंट, ट्रेनिंग मैनेजमेंट, मैटेरियल मैनेजमेंट, ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट, कंप्यूटराइजेशन, साइबर सिक्योरिटी एवं आईटी, स्वीप, कानून व्यवस्था, ईवीएम मैनेजमेंट, एम.सी.एम.सी, एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग, बैलट पेपर्स, पोस्टल बैलेट, मीडिया, कम्युनिकेशन प्लान, इलेक्ट्रॉल रोल्स, शिकायत एवं वोटर हेल्पलाइन तथा ऑब्जर्व्स आदि व्यवस्था सुव्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित कर ली जाये।
इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी भू0अ0 बच्चू सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर नितिन मदान, अपर जिलाधिकारी न्यायिक भैरपाल सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी गण एवं समस्त नोडल अधिकारीगण उपस्थित रहे।