ग्रेटर नोएडा में दो दिवसीय युवा संगीत सम्मेलन कल से
ग्रेटर नोएडा : अखिल भारतीय गंधर्व महाविद्यालय मुंबई के तत्वावधान में बागेश्री संगीत संस्थान के सहयोग से दो दिवसीय शिक्षक अधिवेशन तथा युवा संगीत सम्मेलन का आयोजन डेल्टा दो सेक्टर स्थित एस्टर स्कूल में होगा। सम्मेलन में देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले कलाकार हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम का उदघाटन प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार द्वारा किया जाएगा।
संस्था द्वारा आयोजित किया जाने वाला यह 17 वां सम्मेलन है। विभिन्न हिस्सों से आने वाले 24 कलाकार कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे। अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों को भी स्थान दिया जाएगा। प्रेसवार्ता में संस्था के अध्यक्ष प्रभाकर भंडारे ने बताया कि कार्यक्रम सुबह दस बजे से शुरू हो जाएगा। कथक पर प्रदर्शनात्मक व्याख्यान पंडित शमा भाटे द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। रत्नश्री अय्यर द्वारा तबला, सानिका गोरेगांवकर द्वारा शास्त्रीय गायन व केशव कुंभार द्वारा पखावज वादन का प्रदर्शन किया जाएगा। पंडित शौनिक अभिषेकी शास्त्रीय गायन प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर प्रभाकर देशमुख, सरिता देशमुख, माधव वसेकर, मंजीत सिंह , हरेंद्र भाटी, मुकुल गोयल आदि लोग उपस्थित थे।