ग्रैड्स इंटरनेशनल स्कूल मे बहाई नव वर्ष न्यू रूज़ मनाया गया
ग्रैड्स इंटरनेशनल स्कूल मे बहाई नव वर्ष न्यू रूज़ मनाया गया है। बहाई मंदिर दिल्ली में कालकाजी स्थित कमल मंदिर के रूप में जाना जाता है जहां न्यू रूज़ के पर्व महा धूम धाम से मनाया जाता हैं। न्यू रूज़ पूरा विश्व मे रह रहे पर्सी तथा बहाई समुदायों द्वारा मनाया जाता है। आज से बहाई कैलाएंडर के अनुसार181 वर्ष का प्रारंभ हुआ है। इसी उपलक्ष मे ग्रेटर नोएडा की स्थानीय अध्यात्मिक सभा द्वारा ग्रैड्स इंटरनेशनल स्कूल मे कार्यक्रम हुआ जहाँ बच्चें बड़े सब मिल कर यह उत्सव मनाया। इस कार्यक्रम की शुरुआत कुछ प्रार्थना से शुरू हुई और आगे कुछ शुरीले गीत और नृत्य प्रस्तुत किये गए। मुख्य अतिथि के रूप मे विशिष्ट शिक्षाविद और समाजसेवी डॉ. ए. के. मर्चेंट, प्रधानाचार्या श्रीमती अदिति बसु रॉय, उपप्रधानाचार्या श्रीमती मलाया पॉल थे। ग्रेटर नोएडा के थपखेरा गांव के लोगो ने भी इसमें बड़चर कर भाग लिया। डॉ. ए. के. मर्चेंट द्वारा इस त्योहार के उपलक्ष पर प्रकाश डाला गया।