कल का पंचांग, 24 मार्च 2024, जानिए शुभ एवं अशुभ मुहूर्त
कल का पंचांग
🌷🌷👇🌷🌷
२० – मार्च – २०२४
दिन – बुधवार
संम्वत् – २०८०
युगाब्द – ५१२५
मास – फाल्गुन
पक्ष – शुक्ल
तिथि – एकादशी
नक्षत्र – पुष्य
योग – अतिगण्ड
करण – वणिज विष्टि भद्र
सूर्योदय – ६:२४ सूर्यास्त – ६:३०
राहु काल १२:०० से १:३० बजे तक मध्याह्न काल।
विशेष – आमलकी एकादशी व्रत।
🌹।। सुभाषित।। 🌹
धनानि भूमौ पशवः हि गोष्ठे,
नारि गृहद्वारि जनाः श्मशाने ।
देहश्चितायाम् परलोक मार्गे,
धर्मानुगो गच्छति जीवः एकः ।।
भावार्थ – मनुष्य का शरीर शांत होने पर,धन सम्पदा भूमि पर ही पड़ी रह जाती है, मोटर गाड़ियाँ घर में, पशु अस्तबल में रह जाते हैं ,पत्नि घर के द्वार तक साथ देती है, बन्धुजन श्मशान तक साथ चलते हैं और अपनी स्वयं की देह चित्ता तक ही साथ देती है,तत्पश्चात् परलोक मार्ग पर जीव को अकेला ही जाना होता है । केवल धर्म ( नैतिक स्तर, ज्ञान, कर्तव्य , दान )ही उसका अनुगमन करता हुआ साथ चलता है।
🚩🕉🌹🕉️ 🚩
पाणिनि गुरुकुल
ग्रेटर नोएडा
📲९८१८०११०९७