रेव पार्टी मामले में फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव गिरफ्तार
नोएडा के सेक्टर से 113 से फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। (Elvish Yadav Arrested)
दरअसल, नोएडा में हुई रेव पार्टी में स्नेक बाइट प्रोवाइड कराने के मामले में एल्विश यादव को आरोपी बनाया है।
#ElvishYadav को पुलिस सूरजपुर स्थित जिला कोर्ट में पेश करते हुए। pic.twitter.com/edKWru2F2f
— grenonews.com (@GRENONEWS) March 17, 2024
नोएडा पुलिस के मुताबिक एल्विश यादव पर आरोप है कि वो पार्टियों और क्लबों में सांपों की बाइट यानी स्नेक बाइट प्रोवाइड कराते हैं। जो कि देश में कानूनन जुर्म है। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने एक बार यादव से पूछताछ कर चुकी है। लेकिन जवाब से नोएडा पुलिस संतुष्ट नहीं नहीं ऐसे में एक फिर पुलिस पूछताछ के लिए बुला सकती है।
आप को बता दें कि बिग बॉस ओटीटी विजेता यूट्यूबर एल्विश यादव का मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ। एल्विश यादव और उसके साथियों ने पीड़ित युवक के साथ सेक्टर-53 में स्थित साउथ प्वाइंट मॉल में मारपीट की थी। शिकायत पर सेक्टर-53 थाने में शुक्रवार देर रात को पुलिस ने आईपीसी की धारा 149,147,323 और 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में पुलिस ने एल्विश यादव व उसके साथियों को आरोपी बनाया है।