डॉ. महेश शर्मा ने नवनिर्मित सड़क निर्माण का शिलान्यास कर जनता को सौंपा
ग्रेटर नोएडा: आज सांसद डा. महेश शर्मा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार ने कैम्प कार्यालय कैलाश अस्पात, ग्रेटर नोएडा में क्षेत्र वासियों से मुलाकात की। सांसद अपने संसदीय क्षेत्र गौतमबुद्ध नगर की दादरी विधानसभा के ग्राम कुलेसरा व शहदरा पुस्ता में विधायक दादरी तेजपाल नागर, एवं देवतुल्य कार्यकर्ताओं की गरिमामय उपस्तिथि में लागत रू 308.14 लाख से नवनिर्मित सड़क निर्माण का शिलान्यास कर जनता को सौंपा।
सांसद महेश शर्मा ने अपने लोकसभा क्षेत्र गौतमबुद्ध नगर की गुलशन बोटनिया हाउसिंग सोसाइटी एवं शाहदरा गांव में जनसंपर्क किया तथा भाजपा सरकार में हो रहे चहुमुखी विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जनता का माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रति अटूट विश्वास से यह निश्चित हो गया कि इस बार फिर से पूर्ण बहुमत से मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार बनने जा रही है। माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में एक बार पुनः केन्द्र में विकास एवं सुशासन का कमल खिलाने का आवाहन किया।
कार्यक्रम के के दौरान संजय बाली, सांसद प्रतिनिधि, अभिषेक शर्मा, रोहित कुमार, सांसद प्रतिनिधि, महेष शर्मा, मण्डल अध्यक्ष, सादीराम नागर, मटरू नागर, राजेन्द्र प्रधान, प्रकाष शर्मा, जगत सिंह, हरिदत्त शर्मा, संजय चौहान, देवेन्द्र शर्मा, रवि श्रीवास्तव, दिक्षा जोशी, रतन स्वरूप, सरफराज अली, कपिल गुर्जर, राजेन्द्र सिंह, कपिल भाटी, विरेन्द्र भाटी, संजय चौहान, राधे शर्मा, समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहें।