सात चरणों में होगा लोकसभा 2024 का चुनाव, 4 जून को नतीजे होंगे घोषित, राजनीतिक दलों को सख्त एडवाइजरी दी गई
नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान कर दिया है। चुनाव सात चरणों में कराए जाएंगे। अप्रैल और मई में सात चरणों में लोकसभा की 543 सीटों के लिए चुनाव कराए जाएंगे।
26 विधानसभा सीट पर मध्यवधि चुनाव होगा। लोकसभा चुनाव के साथ होगा।
सिक्किम, उड़ीसा,अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश में होगा मध्यवधि चुनाव।
4 राज्यों में विधानसभा चुनाव होगा।
आंध्र 13 मई को चुनाव।
543 सीट
सात चरणों में होंगे चुनाव
पहला चरण 19 अप्रैल – 21 राज्य – 102 सीट
फेज 1 में तमिलनाडु, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर में चुनाव होंगे।
दूसरा चरण 26 अप्रैल – 89 सीट
तीसरा चरण 7 मई – 94 सीट
चौथा चरण 13 मई -96 सीट
पांचवां चरण 20 मई – 49 सीट
छठा चरण 25 मई -57 सीट
सातवां चरण 1 जून -57 सीट
मतगणना 4 जून
2100 पर्यवेक्षक तैनात होंगे।
हिंसा मुक्त चुनाव कराना लक्ष्य।
फर्जी प्रचार पर तुरंत रोक।
सोशल मीडिया पर रहेगी नज़र।