उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षित युवाओं के उज्ज्वल भविष्य हेतु उठाया एक और कदम
अब युवाओं को अपने योग्यता के अनुसार रोजगार मिलना होगा आसान
ग्रेटर नोएडा: जिला सेवायोजन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीषा अत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा शिक्षित युवाओं के उज्जवल भविष्य हेतु उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार संगम पोर्टल प्रारंभ किया है, जिससे अब युवाओं को अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार मिलना होगा आसान और नियोजकों को भी अपनी आवश्यकतानुसार एम्प्लोयी मिलने के विकल्पों में होगी वृद्धि।
उन्होंने “रोजगार संगम पोर्टल”के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा नव निर्मित उपरोक्त पोर्टल पर सभी उच्च शिक्षण संस्थानों, सभी फाइनल ईयर के छात्र एवं छात्राओं का होगा निःशुल्क पंजीकरण। साथ ही प्रदेश के सभी नियोजकों(कम्पनी एक्ट के अनुसार) को भी करना होगा पंजीकरण। इससे नियोजक स्वम् ,संस्थाओं द्वारा पंजीकृत अभ्यर्थियों का कर सकेंगे चयन और संस्थानों के सहयोग से करंगे प्लेसमेंट ड्राइव।
पोर्टल से कॅरियर काउंसलिंग की सेवा भी अभ्यर्थियों को निःशुल्क प्रदान की जाएगी। पोर्टल के माध्यम से विदेशों में भी जॉब ऑफर प्राप्त कर सकेंगे।।
इसके लिए सिर्फ RojgarSangam.up.gov.in
पर करना होगा रेजिस्ट्रेशन। उपरोक्त पोर्टल के संबंध में अधिक जानकारी के लिए
जिला सेवायोजन कार्यालय, गौतमबुद्ध नगर, सेक्टर-11 नोएडा में संपर्क कर सकते हैं।
मनीषा अत्री
जिला सेवायोजन अधिकारी
गौतमबुद्ध नगर।
मोबाइल-8439795057