जेवर मेरी राजनीति का नहीं वरन कार्य नीति का गढ़ है : धीरेंद्र सिंह
“हम उस संस्कृति से ताल्लुक रखने वाले लोग हैं, जहां वसुधैव कुटुंबकम की भावना विद्यमान है तथा हम सभी धर्मों का सम्मान करने वाले लोग हैं, जहां का दृष्टिकोण मानवतावादी है”
आज दिनांक 14 मार्च 2024 को ज़ेवर विधानसभा के कस्बा ज़ेवर में स्थित जैन इंटर कॉलेज में भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ तथा शिक्षण प्रकोष्ठ व प्रबुद्ध वर्ग प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित विकसित भारत संकल्प कार्यक्रम का जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने शुभारंभ करते हुए कहा कि “हम उस संस्कृति से ताल्लुक रखने वाले लोग हैं, जहां वसुधैव कुटुंबकम की भावना विद्यमान है तथा हम सभी धर्मों का सम्मान करने वाले लोग हैं, जहां का दृष्टिकोण मानवतावादी है। हम इंसानियत के लिए काम करने वाले लोग हैं और इसे पूरी दुनिया के सामने विगत 10 वर्षों में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रस्तुत भी किया है। यह मेरी राजनीति का नहीं वरन कार्य नीति का गढ़ है।
आज भारत की विदेश नीति ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हिंदुस्तान का डंका पूरी दुनिया में बजाया है। आज किसी भी देश की ताकत नहीं कि वह हिंदुस्तान की तरफ आंख उठाकर देख सके। आज अगर उत्तर प्रदेश का विकास हो तो उसका रास्ता जेवर से होकर जाएगा। तत्कालीन सरकारें परिवारों की सरकारें थी, जहां बेईमानी और भ्रष्टाचार सिर चढ़कर बोलता था, लेकिन आज केन्द्र और प्रदेश सरकार मिशन और विजन के साथ कार्य कर रही है।” इस मौके पर मंडल अध्यक्ष श्री संजय रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष रबूपुरा श्री उदयवीर सिंह, सतपाल सिंह तालान, श्री कुलभूषण शर्मा जिला संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ, हरीश शर्मा प्रबंधक प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर, श्री सुधीर शर्मा, तेजपाल भाटी, संजीव शर्मा, अरविंद सिंह, अशोक वर्मा, विजय शर्मा, मोनू गर्ग, हिमांशु कौशिक आदि मौजूद रहे।