बिजली का मूल्य बढाने पर “आप” का एनपीसीएल कार्यालय पर प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा : आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक व गौतमबुद्धनगर जिले से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी केपी सिंह के नेतृत्व में आज आप के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अल्फा दो स्थित एनपीसीएल कार्यालय पर थाली पीटकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार जानबूझकर षड्यंत्र के तहत बिजली के दाम बढ़ा रही है।
आए दिन महंगी हो रही बिजली से गरीब, मजदूर, किसान व निम्न वर्ग के लोग परेशान हैं। गरीबों के नाम पर केंद्र व प्रदेश में सरकार बनाने वाली भाजपा अब अपना रंग दिखा रही है। उन्होंने कहा कि आए दिन बिजली के दाम बढ़ने से ग्रेटर नोएडा के निवासी परेशान हैं। उन्होंने मांग की नोएडा व ग्रेटर नोएडा में बिजली वितरण करने वाली निजी कंपनी को हटाया जाए। प्रदेश सरकार निजी कंपनियों द्वारा जनता से की जा रही लूटखसोट पर अंकुश लगाए।
प्रदेश सरकार शीघ्र ही बिजली के बढ़े दाम वापस ले, अन्यथा आप कार्यकर्ता जन आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि जब दिल्ली सरकार दिल्ली में बिजली वितरण कर रही कंपनियों की लूट खसोट पर अंकुश लगा सकती है तो उत्तर प्रदेश सरकार भी बिजली वितरण करने वाली निजी कंपनियों पर अंकुश लगाए, ताकि गरीब परेशान न हों। धरना प्रदर्शन करने वालों में एके सिंह , ओपी शेखावत, मंजू सिरोही, उर्वशी, सुनीता पांडे, प्रतिमा सरकार, गीता सरकार, पवित्रा शाह, शुदेवी हलकर, विमला, उमेश गौतम, भूपेंद्र जादौन, सलमू सैफी, अनिल चौधरी, आफताब आलम, सुमित प्रधान, एससी शर्मा, संजीव निगम, अतीक अहमद, जितेंद्र नागर, आशीष कुमार, अनिल भाटी, राजू प्रधान, शैलेंद्र बरनवाल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।