बारहवीं इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप में आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल बना चैम्पियन
ग्रेटर नोएडा : शहर के डेल्टा- 1 स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल में 12 वीं इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया . जिसमे लगभग 245 बच्चों ने प्रतिभाग किया .
आयोजक शिवालक राज ने बताया छह स्वर्ण, चार रजत और 5 कांस्य पदक जीतकर आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल ओवरआल चैम्पियन बना. चार स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्य पदक के साथ रामईश इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल दूसरे और दो स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य जीतने के साथ जेएसएस पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहा .
IKAI के अध्यक्ष SENSEI रजनीश कुमार, मुख्य अतिथि मॉडर्न स्कूल के निदेशक सुशिल जैन और प्राचार्य मॉडर्न स्कूल ने विजेता खिलाडियों को बधाई देते हुए उनकी हसुला अफजाई की .
स्वर्ण पदक जीतने वालों में आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल के समीर भाटी, आरव शर्मा, ख़ुशी भाटी, तरुण सिंह, चेल्सी चौहान, सौरभ भाटी, ख़ुशी लोहिया रहे .