विनोद कसाना बने रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष (वर्ष 2018 – 19)
ग्रेटर नोएडा : रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर की बोर्ड बैठक में वर्ष 2018-19 के लिऐ विनोद कसाना को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया है । मंगलवार को रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा की बोर्ड बैठक हेरिटेज क्लब में आयोजित की गई । बोर्ड बैठक में आगमी वर्ष के कार्यक्रमो पर चर्चा की गयी और वर्ष 2017- 18 के बोर्ड पर विचार विमर्श किया गया । वर्ष 2018-19 के पदाधिकारियों के नामों पर विचार विमर्श हुआ । बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से विनोद कसाना को अध्यक्ष, मुकुल गोयल को सेकेट्री, नरेंद्र यादव को कोषाध्यक्ष चुना गया। इस बोर्ड बैठक में रोटेरियन सी.पी बागला ,एम पी सिंह,शिवकुमार आर्य, प्रवीण गर्ग, सौरभ बंसल,राकेश सिंघल ,कपिल गुप्ता,प्रीति अग्रवाल, विनोद कसाना,रविन्द्र गर्ग, के.के. शर्मा, मुकुल गोयल, नरेंद्र यादव,अमित गोयल, मनोज गुप्ता, सुमित गर्ग, ब्रजमोहन गोयल, विजेंद्र भाटी, विनय गुप्ता, अशोक अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल आदि रोटरी क्लब के बोर्ड मेम्बर्स उपस्थित रहे ।