7,8,9 मार्च को अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा गायत्री महायज्ञ का आयोजन
जनसमान्य को सूचित करते अपार हर्ष हो रहा है की ग्रेटर नोएडा में अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आगामी ७,८ एवं ९ मार्च को ५१ कुंडिया गायत्री महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। हम बदलेंगे युग बदलेगा हम सुधरेंगे युग सुधरेगा का सूत्र देने वाले गायत्री सिद्ध प॰ श्रीराम शर्मा आचार्य एवं माता भगवती देवी जी के सूक्ष्म संरक्षण में यह महाआयोजन शान्तिकुंज हरिद्वार के विद्यावनों के द्वारा क्रियान्वित होगा। भारतीय संस्कृति के आधार: यज्ञ पिता एवं गायत्री माता को आधार बनाकर इसका उद्देश्य बाह्य एवं आंतरिक वातावरण की शुद्धि, मानव में देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग का अवतरण जैसी देव्य योजनाएँ हैं।प्रज्ञा विस्तार केंद्र, स्वर्णनगरी से नॉलेज पार्क ४ ( GNIDA मेट्रो के सामने) ७ मार्च को बहनों की कलश यात्रा से इसका शुभारंभ होगा, ८ मार्च को विराट गायत्री यज्ञ/दीप यज्ञ/डॉ चिन्मय पण्ड्याजी का उद्बोधन, ९ मार्च को पूर्णाहुति के साथ इसका समापन होगा। इस आयोजन में सभी संस्कार निःशुल्क कराये जाएँगे। विराट पुस्तक मेला एवं प्रदर्शनी सभी के लिए मुख्य आकर्षण रहेंगे। अतः सभी श्रद्धालु भाई-बहनों से निवेदन है कि इस आयोजन में सपरिवार भाग लेकर लाभान्वित हों एवं महान पुण्य अर्जित करें।