अर्स लाइन स्कूल ने जीता श्रीकृष्ण लाल मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट
ग्रेटर नोएडा : नॉलेज पार्क के ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल में खेले गए दो दिवसीय श्रीकृष्ण लाल मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में आज खेले गए खिताबी मुकाबले में अर्स लाइन स्कूल ने 1-0 के अंतर से जीत दर्ज की।
टीम सेंट्रल फॉरवर्ड खिलाड़ी हिमांशु के गोल के दम पर टीम ने विजेता के खिताब पर कब्जा किय। प्रतियोगिता में सेंट जोसफ स्कूल की टीम उपविजेता रही। विजेता टीम ने कोच नरेश ने बताया कि गौड़ सिटी व एसेंट स्कूल के बाद अर्स लाइन की टीम ने लगातार तीसरी बार ट्राफी पर कब्जा किया है।
ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल के प्रधानाचार्य मंजू कौल रैना ने ने कहा कि दो दिवसीय प्रतियोगिता में प्रज्ञान, फादर एग्नल, समरविले, एपीजे, जीसस एंड मैरी, होली पब्लिक स्कूल, विश्व भारती समेत अन्य स्कूल के टीमों ने हिस्सा लिया। सेंट जोसफ व अर्स लाइन स्कूल ने फाइनल तक का सफर तय किया। दोनों टीमों के बीच विजेता ट्राफी को लेकर कांटे का मुकाबला देखने मिला। मौका मिलते ही अर्स लाइन के उभरते खिलाड़ी व टीम ने सेंट्रल फॉरवर्ड हिमांशु शर्मा ने 33वें मिनट में गोल दागकर टीम को जीत की राह पर लाकर खड़ा कर दिया। ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल के उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। टीम के जीत पर अर्स लाइन स्कूल के प्रधानाचार्य सिस्टर ग्रेसी ने टीम के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया व आगे भी बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उपहार देकर उत्साहित किया।