महिला सशक्तिकरण को लेकर गौतम बुध नगर में स्कूटी रैली का आयोजन
आज ज़िला गौतम बुध नगर की विधानसभा ज़ेवर 63 में महिला सशक्तिकरण को लेकर जिला अध्यक्ष रजनी तोमर जी की अध्यक्षता में स्कूटी रैली का आयोजन किया गया, जिसको जिला अध्यक्ष रजनी तोमर जी और जिला उपाध्यक्ष पूनम सिंह जी ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया , कार्यक्रम की संयोजक पूनम सिंह सह संयोजक साधना सिसोदिया जी बहन संगीता रावल जी ज्योति सिंह अपर्णा त्रिपाठी ऊषा वत्स और जिले के कई पदाधिकारी बहने सविता गुर्जर जी उपस्थिति रही, मंडल अध्यक्ष बॉबी देवी ,संगीता तिवारी जी ,सरोज अरोड़ा जी, अंजना त्यागी जी, प्रीति बंधेल और कई उपाध्यक्ष बहने भी उपस्थित रही,
बहुत भव्य कार्यक्रम रहा इस स्कूटी रैली में बहनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया कई सम्मानित बहने भी इस कार्यक्रम में रही बहन अपर्णा त्रिपाठी , रूपा गुप्ता ,शशि सिंह माया,बहन विचित्र तोमर की कई जानी-मानी हस्तियां इस स्कूटी रैली में लगभग 200 के बीच में संख्या रही महिलाओं की पुलिस प्रशासन भी काफी साथ दिया, मोदी जी के हर कार्य से महिला बहुत खुश है महिलाओं में बहुत जुनून और मोदी जी के प्रति उत्साह है मोदी जी को फिर इस बार जरूर लाना है अगर मोदी जी है तो सब कुछ मुमकिन है मोदी ही या एक जो हम महिलाओं के बारे में इतना कुछ अपना विचार रखते हैं 33% आरक्षण देकर मोदी जी ने हम सब का मान मर्यादा बढ़ाया है 1